भजन डायरी मोबाइल एप्लीकेशन

भजन डायरी मोबाइल एप्लीकेशन,

जय श्री कृष्णा मित्रो,

मुझे यह सुचना देकर बहुत ख़ुशी हो रही है की,
भजन डायरी की मोबाइल एप्लीकेशन (एंड्राइड),
अब गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

आप नीचे दी गई लिंक को क्लिक करके,
इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।
(एप्प की पूरी जानकारी के लिए निचे दिए गए FAQ पढ़े)



भजन डायरी मोबाइल एप्प की कुछ विशेषताएँ :

1. आप सभी भजन बिना इंटरनेट के भी पढ़ सकते है।
(केवल पहली बार सम्पूर्ण श्रंखला लोड करना पड़ेगी।)

2. सभी भजनो के वीडियो देख सकते है।
(इसमें इंटरनेट की आवश्यकता है।)

3. अब आप अपने भजन जोड़ने के लिए प्रेषित कर सकते है।

4. अब नए भजन स्वतः ही अपडेट हो जाएंगे।
( केवल नए वर्शन १.०४ पर।)

5. अपने पसंदीदा भजनों को एक फोल्डर में जोड़ सकते है।

6. श्रेणी में भजनो को खोज कर सकते है।
(बोलकर भी सर्च कर सकते है।)

7. अब अपने ‘पसंदीदा भजन’ फोल्डर के भजन अपने गूगल खाते से संचित कर सकते है।
(फोन बदलने या एप्प डिलीट हो जाने पर पुनः भजन उस फोल्डर में आ जाएँगे)

भजन डायरी मोबाइल एप्प डाउनलोड लिंक :

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.bhajandiary.app




हमारी कुछ अन्य ऍप :

1. भक्ति स्टेटस एप्प –

2. राजस्थानी भजन ऍप –

3. हरियाणवी भजन डायरी –

4. फ़िल्मी तर्ज भजन ऍप –

मैं आशा करता हूँ की भजन डायरी वेबसाइट की तरह,
‘भजन डायरी एप्प’ और ये अन्य एप्प,
भी आपको पसंद आएगी।
अगर आपके पास कोई सुझाव हो तो कृपया मुझे बताए।

आपका मित्र,
शेखर मौर्य
Email : [email protected]


भजन डायरी एप्प उपयोगकर्ताओं द्वारा पूछे गए कुछ सवाल और उनके जवाब –
Some questions and their answers asked by Bhajan Diary App users –

भजन डायरी एप्प में भजन कैसे जोड़े?

भजन डायरी एप्प में किसी भी प्रकार का भजन जोड़ने के लिए, एप्प के मेनू में ‘भजन जोड़े’ ऑप्शन पर जाकर ऐड कर सकते है। इसमें आपको भजन का पूरा ‘हिंदी लिरिक्स’ और ‘यूट्यूब वीडियो लिंक’ जोड़ना होता है। ध्यान दे के भजन जोड़ने के लिए वीडियो लिंक होना जरुरी है। क्योकि केवल लिरिक्स से समझ नहीं आता है की दिए गए भजन को किस प्रकार गाया जाता है या उसकी तर्ज क्या है।

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे