चित्र विचित्र भजनफिल्मी तर्ज भजनराधा-मीराबाई भजन

पिया तोड़ दो बंधन आज की अब रूह मिलना चाहती है भजन

1 min read

पिया तोड़ दो बंधन आज,
की अब रूह मिलना चाहती है,
पिया दिल की यही आवाज,
पिया दिल की यही आवाज,
की अब रूह चलना चाहती है,
पिया तोड़ दो बंधन आज,
की अब रूह मिलना चाहती है।।

तर्ज – आ लौट के आजा मेरे मीत।



आस उम्मीद सब तुमपे रखी,

मुझमे नहीं है कुछ भी मेरा,
कबसे रखा दिल चरणों में तेरे,
प्यार का जाम कहाँ है तेरा,
अब देर ना कर भरतार,
अब देर ना कर भरतार,
की अब रूह मिलना चाहती है,
पिया तोड़ दो बँधन आज,
की अब रूह मिलना चाहती है।।



आशिक पिया के वो ही है जलते,

जो होंठो पे रखते है ताले,
आई लहर जो मस्ती भरी फिर,
दिल सम्भले ना लाख सम्हाले,
मेरे वश में नहीं जज्बात,
मेरे वश में नहीं जज्बात,
की अब रूह मिलना चाहती है,
पिया तोड़ दो बँधन आज,
की अब रूह मिलना चाहती है।।



तड़पेंगे यहां कबतक बता दो,

दर्द दिया अब तुम्ही दवा दो,
अधर सुधा रस अब तो पीला दो,
यही दर्द बस यही दवा दो,
कर भी लो बाँह पसार,
कर भी लो बाँह पसार,

की अब रूह मिलना चाहती है,
पिया तोड़ दो बँधन आज,
की अब रूह मिलना चाहती है।।



पिया तोड़ दो बंधन आज,

की अब रूह मिलना चाहती है,
पिया दिल की यही आवाज,
पिया दिल की यही आवाज,
की अब रूह चलना चाहती है,
पिया तोड़ दो बँधन आज,
की अब रूह मिलना चाहती है।।


Shekhar Mourya

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment