सांवरे की दया है बडी मौज करते है हम हर घडी भजन लिरिक्स

सांवरे की दया है बडी,
मौज करते है हम हर घडी।

तर्ज – ज़िन्दगी की ना टूटे लड़ी।

श्लोक – सांवरे के हाथ में,
जिस दिन से मेरा हाथ है,
रात दिन अंगना में मेरे,
खुशयो की बरसात है।

सांवरे की दया है बडी,
मौज करते है हम हर घडी,
हमने मांगी थी दो चार खुशिया,
उसने सुख की लगा दी झड़ी,
मौज करते है हम हर घडी,
साँवरे की दया है बडी,
मौज करते है हम हर घडी।।

सांवरे दर पे तेरे,
आके मिटे दुखड़े मेरे।



सुख की पुरवाई चलने लगी,

धुप दुःख वाली ढलने लगी,
सांवरे के चरण जो छुए,
हस्त रेखा बदलने लगी,
अब महल है थी कल झोपड़ी,
मौज करते है हम हर घडी,
साँवरे की दया है बडी,
मौज करते है हम हर घडी।।

सांवरे दर पे तेरे,
आके मिटे दुखड़े मेरे।



श्याम का जब सहारा मिला,

जब से है श्याम प्यारा मिला,
था जो तूफान मजधार में,
वो ही बनके किनारा मिला,
उसकी सीधी नजर जो पड़ी,
मौज करते है हम हर घडी,
साँवरे की दया है बडी,
मौज करते है हम हर घडी।।

सांवरे दर पे तेरे,
आके मिटे दुखड़े मेरे।



शुक्रिया श्याम सरकार का,

रखा चाकर जो दरबार का,
श्याम हो जिसका मालिक उसे,
डर सताएगा क्या हार का,
शक्तिया उसकी संग है खड़ी,
मौज करते है हम हर घडी,
साँवरे की दया है बडी,
मौज करते है हम हर घडी।।

सांवरे दर पे तेरे,
आके मिटे दुखड़े मेरे।



सांवरे की दया है बडी,

मौज करते है हम हर घडी,
हमने मांगी थी दो चार खुशिया,
उसने सुख की लगा दी झड़ी,
मौज करते है हम हर घडी,
साँवरे की दया है बडी,
मौज करते है हम हर घडी।।

सांवरे दर पे तेरे,
आके मिटे दुखड़े मेरे।

Singer : Sandeep Bansal


https://youtu.be/3dGwQCo-3VQ

By Shekhar Mourya

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *