ऐ मईया शेरो वाली,
करो पार जिन्दगानी,
एक बेटा दे दे मुझको,
तेरी होगी मेहरबानी,
ऐ मईया शेरो वाली।।
तर्ज – मुझे इश्क़ है तुझी से।
मैं तेरे दवारे आई,
मेरी कर दो मन की चाही,
सिर हाथ धरो हे मईया,
तेरे दर पे आस लगाई,
मैं दुःख में वक्त गुजारू,
गई आधी बीत जवानी,
एक बेटा दे दे मुझको,
तेरी होगी मेहरबानी,
ऐ मईया शेरो वाली।।
मैं घूमी फिरी बतेरी,
चिन्ता में सांझ सवेरी,
ना बैध डोक्टर पाया,
मेरे तन की होली ढेरी,
तेरे आगै आज मईया,
मनैय पडगी बात बतानी,
एक बेटा दे दे मुझको,
तेरी होगी मेहरबानी,
ऐ मईया शेरो वाली।।
करूँ कैसे रोज़ बहाने,
हुई पागल सुन सुन ताने,
मैं बहुत घणी तंग पाई,
कोई माने या ना माने,
एहसान ईब ये मुझ पर,
तुम कर दो मात भवानी,
एक बेटा दे दे मुझको,
तेरी होगी मेहरबानी,
ऐ मईया शेरो वाली।।
तुम हो दयालु मईया,
ना चाहती नगदी रूपईया,
बस भाव की भुखी हो तुम,
मेरी पार लगा दो नईया,
‘बलवान सिँह’ तेरे दर की,
माँ सच्ची सुनी कहानी,
एक बेटा दे दे मुझको,
तेरी होगी मेहरबानी,
ऐ मईया शेरो वाली।।
ऐ मईया शेरो वाली,
करो पार जिन्दगानी,
एक बेटा दे दे मुझको,
तेरी होगी मेहरबानी,
ऐ मईया शेरो वाली।।
– भजन प्रेषक –
प्रमोद ग्रोवर,
महम (रोहतक) हरियाणा
8930278900
https://youtu.be/VkXJ_D1CzL8