सुनलो सुनलो शेरोवाली,
मैया मेरी सुन भी लो सदा,
कैसे आऊँ तेरे द्वारे,
मैया अब तू ही ये बता।।
तर्ज – दुनिया से जाने वाले।
जप तप का नैमी नही हूँ,
तेरे भक्तो जैसा प्रेमी नही हूँ,
मैया मुझको भक्ती दे दो,
दे दो अपनी भक्ती दे दो,
सबकी झोली भरने वाली,
मैया मेरी सुन भी लो सदा,
कैसे आऊँ तेरे द्वारे,
मैया अब तू ही ये बता।।
मै अधमी नीच हूँ कामी,
तुम सबकी मातारानी,
सबकी नैया पार लगाए,
जो भी दर पर तेरे आए,
तुम हो मैया महादानी,
मैया मेरी सुन भी लो सदा,
कैसे आऊँ तेरे द्वारे,
मैया अब तू ही ये बता।।
चरणो मे मुझको जगह दो,
भक्ती की लगन लगादो,
मुझको अपना दास बनालो,
मैया मुझको भी अपनालो,
सबकी प्यारी माता रानी,
मैया मेरी सुन भी लो सदा,
कैसे आऊँ तेरे द्वारे,
मैया अब तू ही ये बता।।
सुनलो सुनलो शेरोवाली,
मैया मेरी सुन भी लो सदा,
कैसे आऊँ तेरे द्वारे,
मैया अब तू ही ये बता।।
– भजन लेखक एवं प्रेषक –
श्री शिवनारायण वर्मा,
मोबा.न.8818932923
वीडियो उपलब्ध नहीं।