मेरी औकात से ज्यादा तूने दिया,
शुक्रिया शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया,
शुक्रिया शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया,
मेरी औकात से ज्यादा तुने दिया,
शुक्रिया शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया,
मेरी पहचान तूने बनाई है माँ,
शुक्रिया शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया।।
तर्ज – मेरे रश्के क़मर।
खाक से तूने मुझको उठाया है माँ,
खाक से तूने मुझको उठाया है माँ,
अपने चरणो से मुझको लगाया है माँ,
तेरी सेवा का हकदार मैं हो गया,
तेरी सेवा का हकदार मैं हो गया,
ये मेहरबानी तेरी तेरा शुक्रिया,
मेरी औकात से ज्यादा तुने दिया,
शुक्रिया शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया,
मेरी पहचान तूने बनाई है माँ,
शुक्रिया शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया।।
मान इज्जत व शोहरत और दौलत मिली,
मान इज्जत व शोहरत और दौलत मिली,
हर खुशी माँ तेरी ही बदौलत मिली,
दातिये तूने बक्शी कई नेमते,
हर घड़ी शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया,
मेरी औकात से ज्यादा तुने दिया,
शुक्रिया शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया,
मेरी पहचान तूने बनाई है माँ,
शुक्रिया शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया।।
तेरे दम से ही दम है दम आ रहा,
तेरे दम से ही दम है दम आ रहा,
सांस का पंछी मां तेरे गुण गा रहा,
‘पप्पू लहरी’ की सांसें अमानत तेरी,
मेरी हर सांस करती तेरा शुक्रिया,
मेरी औकात से ज्यादा तुने दिया,
शुक्रिया शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया,
मेरी पहचान तूने बनाई है माँ,
शुक्रिया शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया।।
मेरी औकात से ज्यादा तूने दिया,
शुक्रिया शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया,
शुक्रिया शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया,
मेरी औकात से ज्यादा तुने दिया,
शुक्रिया शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया,
मेरी पहचान तूने बनाई है माँ,
शुक्रिया शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया।।
Singer: Shilpi Kaushik