सांवलिया सरकार बेगा आओ,
थारी है दरकार बेगा आओ,
कदसु करा पुकार ना बिसराओ,
थारी है दरकार बेगा आओ,
सांवरिया सरकार बेगा आओ,
थारी है दरकार बेगा आओ।।
तेरी किरपा से तेरे भजन मिल गए,
मेरे जीवन में लाखों सुमन खिल गए,
करूँ थारी मनुहार,
बाबा करके थोड़ा विचार,
बेगा आओ,
थारी है दरकार बेगा आओ,
सांवरिया सरकार बेगा आओ,
थारी है दरकार बेगा आओ।।
तेरी पजा समझकर झुकाई गर्दन,
अब बारी तुम्हारी मिटा दे उलझन,
करूँ थारी जय जयकार,
बाबा करके थोड़ा विचार,
बेगा आओ,
थारी है दरकार बेगा आओ,
सांवरिया सरकार बेगा आओ,
थारी है दरकार बेगा आओ।।
रोज कहने में मुझको तो आती है शरम,
लाज दोनों की गिरवी पड़ी है बाबा सुन,
‘नंदू’ था पर दारमदार,
बाबा करके थोड़ा विचार,
बेगा आओ,
थारी है दरकार बेगा आओ,
सांवरिया सरकार बेगा आओ,
थारी है दरकार बेगा आओ।।
सांवलिया सरकार बेगा आओ,
थारी है दरकार बेगा आओ,
कदसु करा पुकार ना बिसराओ,
थारी है दरकार बेगा आओ,
सांवरिया सरकार बेगा आओ,
थारी है दरकार बेगा आओ।।
Singer – Sachin Kedia Ji
Lyricist – Nandu Ji