तू डरना नहीं किसी बात के लिए,
डरना नहीं किसी बात के लिए,
गंगाजल ले जाना भोलेनाथ के लिए,
गंगाजल ले जाना भोलेनाथ के लिए,
डरना नही किसी बात के लिए।।
तर्ज – पलकों का घर तैयार सांवरे।
कंकड़ पत्थर चुभ जाए तो,
बिलकुल ना घबराना,
ले भोले का नाम तू बन्दे,
आगे बढ़ते जाना,
आए आंधी तूफां या,
बरसात के लिए,
डरना नही किसी बात के लिए।।
निर्धन को धन निर्बल को बल,
भोला देने वाला,
तीनो लोको का मालिक ये,
श्रष्टि रचने वाला,
कुछ भी ना कठिन है,
दीनानाथ के लिए,
डरना नही किसी बात के लिए।।
‘संजू’ रख विश्वास ह्रदय में,
मुश्किल टल जाएगी,
हो घनघोर अँधेरा फिर भी,
मंजिल मिल जाएगी,
एक सवेरा निश्चित है,
हर रात के लिए,
डरना नही किसी बात के लिए।।
तू डरना नहीं किसी बात के लिए,
डरना नहीं किसी बात के लिए,
गंगाजल ले जाना भोलेनाथ के लिए,
गंगाजल ले जाना भोलेनाथ के लिए,
डरना नही किसी बात के लिए।।
Singer – Saurabh Madhukar