सारी दुनिया है दिवानी,
राधा रानी आपकी,
कौन है जिसपर नही है,
मेहरबानी आपकी,
सारी दुनिया है दिवानी,
राधा रानी आपकी।।
सारा जहा है एक चमन और,
इस चमन के फूल हम,
और इन सभी फूल में श्यामा,
हम निशानी आपकी,
कौन है जिसपर नही है,
मेहरबानी आपकी,
सारी दुनिया है दिवानी,
राधा रानी आपकी।।
जैसे गंगा और जमुना की,
धारा बहती भूमि पर,
वैसे ही बहती है ममता,
राधा रानी आपकी,
कौन है जिसपर नही है,
मेहरबानी आपकी,
सारी दुनिया है दिवानी,
राधा रानी आपकी।।
तन भी तेरा मन भी तेरा,
मेरा क्या है लाडली,
तेरा तुझको सौपति हू,
यह निशानी आपकी,
कौन है जिसपर नही है,
मेहरबानी आपकी,
सारी दुनिया है दिवानी,
राधा रानी आपकी।।
उमर भर गाती रहु में,
महिमा श्यामा आपकी,
अपने चरनो में ही रखना,
मेहरबानी आपकी,
कौन है जिसपर नही है,
मेहरबानी आपकी,
सारी दुनिया है दिवानी,
राधा रानी आपकी।।
सारी दुनिया है दिवानी,
राधा रानी आपकी,
कौन है जिसपर नही है,
मेहरबानी आपकी,
सारी दुनिया है दिवानी,
राधा रानी आपकी।।
Achaa lagga