हर पल तुम्हारी याद,
आती रहे राघव, आती रहे,
तेरी छवि मन को,
लुभाती रही,
हर पल तुम्हारीं याद,
आती रहे राघव, आती रहे।।
तर्ज – रब ने बनाया तुझे मेरे लिए।
फूलों और कलियों में तेरी हंसी हो,
बुलबुल के गीतों में तेरी ख़ुशी हो,
वाणी तेरे गुण गाती रहे,
हर पल तुम्हारीं याद,
आती रहे राघव, आती रहे।।
कुछ भी नहीं था सिवा तेरे प्यारे,
जो कुछ भी था सब तेरे हवाले,
नैनो में तेरी छवि समाती रहे,
हर पल तुम्हारीं याद,
आती रहे राघव, आती रहे।।
प्रभु हम भक्तों की चाह यही है,
श्री राम मिलन की आस जगी है,
जिव्हा ये नाम गुनगुनाती रहे,
हर पल तुम्हारीं याद,
आती रहे राघव, आती रहे।।
हर पल तुम्हारी याद,
आती रहे राघव, आती रहे,
तेरी छवि मन को,
लुभाती रही,
हर पल तुम्हारीं याद,
आती रहे राघव, आती रहे।।
स्वर – श्रीनिवास रामानुज।
प्रेषक – मंदीप जी बैरागी।
bahut achha laga ram ji ki bhajan
Bahut priy Heart touching song
This is heart touching song and like this .and spiritual people like it. I give 5 star ⭐⭐⭐⭐⭐ rating. On song . Very nyc