मिलता अगर ना मुझको,
बाबा तेरा सहारा,
कैसे बता मैं करता,
कैसे बता मैं करता,
दुनिया में मैं गुजारा,
मिलता अगर ना मुझकों,
बाबा तेरा सहारा।।
मुसीबत जब कोई आए,
मेरा मन जब ये घबराए,
मेरे नजदीक तू आए,
मेरी बिगड़ी बना जाए,
कैसे चुकाऊंगा मैं,
कैसे चुकाऊंगा मैं,
अहसान ये तुम्हारा,
मिलता अगर ना मुझकों,
बाबा तेरा सहारा।।
भले संसार ये रूठे,
लड़ी साँसों की ये टूटे,
तुम्हारा साथ ना छूटे,
श्याम मेरी आस ना टूटे,
‘सोनू’ कहे तेरे बिन,
‘सोनू’ कहे तेरे बिन,
बाबा कौन है हमारा,
मिलता अगर ना मुझकों,
बाबा तेरा सहारा।।
मिलता अगर ना मुझको,
बाबा तेरा सहारा,
कैसे बता मैं करता,
कैसे बता मैं करता,
दुनिया में मैं गुजारा,
मिलता अगर ना मुझकों,
बाबा तेरा सहारा।।
स्वर – संजय मित्तल जी।
Is bhajan me SAyad kuch mistake he
KESE BATA ME KARTA,IS DUNIYA MAI ME GUJARA
मैं कर दिया है..
Ye original bhajan bhaj do na muje 8952923797