देख ले कृष्णा,
मैं सखा तुम्हारा हूँ,
नाम सुदामा है मेरा,
नाम सुदामा है मेरा,
तकदीर का मारा हूँ,
देख लें कृष्णा,
मैं सखा तुम्हारा हूँ।।
तर्ज – जा बेवफा जा।
सुना है तेरे लंगर से,
भरता पेट जमाने का,
यार तेरा मोहताज़ है,
फिर क्यू दाने दाने का,
ओ दीन दुखियों के सहारे,
तू बदल दे भाग्य हमारे,
देख लें कृष्णा,
मैं सखा तुम्हारा हूँ।।
महलों के रहने वाले तुम,
तन के कपड़े कहते हैं,
पूछो उनका हाल कभी,
जो झोपड़ी में रहते हैं,
ओ दीन दुखियों के सहारे,
तू बदल दे भाग्य हमारे,
देख लें कृष्णा,
मैं सखा तुम्हारा हूँ।।
कुछ तो बता दे रे ज़रा,
खुशियां और ग़म बांटे हैं,
किसी को भर दिया फ़ूलों से,
किसी को दे दिए कांटे हैं,
ओ दीन दुखियों के सहारे,
तू बदल दे भाग्य हमारे,
देख लें कृष्णा,
मैं सखा तुम्हारा हूँ।।
देख ले कृष्णा,
मैं सखा तुम्हारा हूँ,
नाम सुदामा है मेरा,
नाम सुदामा है मेरा,
तकदीर का मारा हूँ,
देख लें कृष्णा,
मैं सखा तुम्हारा हूँ।।
गायक / प्रेषक – मुकेश कुमार जी।
9670159589