ओ बाबा लाज तू रखियो,
तेरे भरोसे हूँ।
दोहा – टूट ना जाए लाज का कहना,
सुन ले ओ खाटू वाले,
इसके टूटे कुछ ना कीमत,
अब तू ही इसे संभाले।
ओ बाबा लाज तू रखियो रखियो,
तेरे भरोसे हूँ,
नजरों से दूर ना करियो करियो,
तेरे भरोसे हूँ,
मैं हूँ तेरा तू है मेरा,
सुनले ओ मेरे साँवरे,
ओं बाबा लाज तू रखियो रखियो,
तेरे भरोसे हूँ।।
तर्ज – ओय राजू।
मैंने जब से बाबा तेरे,
दर पे शीश झुकाया,
हर मुश्किल में हर विपदा में,
तूने साथ निभाया,
शान से रहता हूँ मैं बाबा,
देखे आज जमाना,
ओं बाबा लाज तू रखियो रखियो,
तेरे भरोसे हूँ,
नजरों से दूर ना करियो करियो,
तेरे भरोसे हूँ।।
मेरे जीवन की गाड़ी को,
तू ही श्याम चलाता,
तेरे भजनों को गाकर के,
मैं परिवार चलाता,
गर कृपा तेरी ना होती,
कुछ ना मैं कर पाता,
ओं बाबा लाज तू रखियो रखियो,
तेरे भरोसे हूँ,
नजरों से दूर ना करियो करियो,
तेरे भरोसे हूँ।।
बाबा अपनी चौखट से तुम,
मुझको दूर ना करना,
रहमत अपनी बाबा मुझ पर,
सदा बनाये रखना,
‘जय कौशिक’ यह तुमको अपने,
दिल की बात बताता,
ओं बाबा लाज तू रखियो रखियो,
तेरे भरोसे हूँ,
नजरों से दूर ना करियो करियो,
तेरे भरोसे हूँ।।
ओं बाबा लाज तू रखियो रखियो,
तेरे भरोसे हूँ,
नजरों से दूर ना करियो करियो,
तेरे भरोसे हूँ,
मैं हूँ तेरा तू है मेरा,
सुनले ओ मेरे साँवरे,
ओं बाबा लाज तू रखियो रखियो,
तेरे भरोसे हूँ।।
Singer – Shyam Salona (Kota)