गली गली जाता जाये,
मैया का फ़कीर,
माओं के बेटे जीवे,
बहनो के वीर,
गली गली जाता जाए,
मैया का फ़कीर।।
सारे खुशहाल होवे,
किसी को ना दुःख होवे,
किसी को भी किसी से ना,
मांगने की भूख होवे,
कोई ना बीमारी होवे,
स्वस्थ रहें शरीर,
माओं के बेटे जीवे,
बहनो के वीर,
गली गली जाता जाए,
मैया का फ़कीर।।
कोई भी ना बाँझ होवे,
गोद हरी भरी होवे,
सब पे माँ भंवरो वाली,
दया तेरी बड़ी होवे,
तेरे हाथों में मैया,
सबकी तक़दीर,
माओं के बेटे जीवे,
बहनो के वीर,
गली गली जाता जाए,
मैया का फ़कीर।।
जहाँ भी मैं देखूं दाती,
तेरा दीदार होवे,
हर तरफ माँ भवरो वाली,
तेरी जय जैकार होवे,
घर घर लगी रहे,
तेरी तस्वीर,
माओं के बेटे जीवे,
बहनो के वीर,
गली गली जाता जाए,
मैया का फ़कीर।।
अच्छी औलाद होवे,
घर सारे सुखी होवे,
माता पिता ना मैया,
बच्चो से दुखी होवे,
मिलजुल कर रहें सभी,
हरो सबकी पीर,
माओं के बेटे जीवे,
बहनो के वीर,
गली गली जाता जाए,
मैया का फ़कीर।।
तेरा दरबार होवे,
सच्ची सरकार होवे,
दर पे माँ सवालियों की,
लगी कतार होवे,
‘चंचल’ के दिल में सदा,
तेरी तस्वीर,
माओं के बेटे जीवे,
बहनो के वीर,
गली गली जाता जाए,
मैया का फ़कीर।।
गली गली जाता जाये,
मैया का फ़कीर,
माओं के बेटे जीवे,
बहनो के वीर,
गली गली जाता जाए,
मैया का फ़कीर।।
Singer – Rajesh Arora