श्याम धणी इक दुनिया का सरताज है,
नंबर वन मेरे श्याम की सरकार है,
जिसके चरणों में झुकता संसार है,
नंबर वन मेरे श्याम की सरकार हैं,
श्याम धणी इक दुनिया का सरताज है,
नंबर वन मेरे श्याम की सरकार हैं।।
तर्ज – दुल्हे है सेहरा।
लोग कहते है श्याम दरबार निराला है,
गिर पड़ा चरणों में जो उसको संभाला है,
दूर होता जो बड़ा मजबूर होता है,
पास आता जो श्याम का ख़ास होता है,
अपने बच्चो का करता उद्धार है,
नंबर वन मेरे श्याम की सरकार हैं,
श्याम धणी इक दुनिया का सरताज है,
नंबर वन मेरे श्याम की सरकार हैं।।
श्याम के जो इश्क का हक़दार हो जाए,
जिसको मेरे लखदातार से प्यार हो जाए,
ऐसे प्रेमी के होंठों पे होती है मुस्कान,
श्याम प्रेमी बन जाता बस एक ही पहचान,
उस प्रेमी को बाबा पे अधिकार है,
नंबर वन मेरे श्याम की सरकार हैं,
श्याम धणी इक दुनिया का सरताज है,
नंबर वन मेरे श्याम की सरकार हैं।।
रिश्ता मेरे श्याम से तुम जोड़ ही लेना,
झूठे जग वालों से नाता तोड़ ही लेना,
हार नहीं तू सकता ये तेरे संग ही होगा,
‘धर्मेन्द्र’ तेरी परछाई श्याम ही होगा,
अच्छे दिन लाकर करता उद्धार है,
Bhajan Diary Lyrics,
नंबर वन मेरे श्याम की सरकार हैं,
श्याम धणी इक दुनिया का सरताज है,
नंबर वन मेरे श्याम की सरकार हैं।।
श्याम धणी इक दुनिया का सरताज है,
नंबर वन मेरे श्याम की सरकार है,
जिसके चरणों में झुकता संसार है,
नंबर वन मेरे श्याम की सरकार हैं,
श्याम धणी इक दुनिया का सरताज है,
नंबर वन मेरे श्याम की सरकार हैं।।
Singer – Sardar Dharmendra Singh