तेरे नैनो ने ले ली रे,
मेरी जान सांवरे,
मेरा दिल तुझपे कुर्बान है,
मेरे श्याम सांवरे,
मेरा दिल तुझपे कुर्बान हैं,
मेरे श्याम सांवरे।।
तर्ज – दिल दीवाने का डोला।
तेरे पैर पैंजनिया बाजे,
आँखों में काजल साजे,
मैं पागल सी हो जाऊं,
तेरी जब जब मुरली बाजे,
मेरे दिल को घायल करे,
तेरी मुस्कान सांवरे,
मेरा दिल तुझपे कुर्बान हैं,
मेरे श्याम सांवरे।।
राधा भी तेरी दीवानी,
मीरा हो गई मस्तानी,
जब याद तेरी तड़पाए,
मेरी आँख से छलके पानी,
सच कहते है तुझे छलिया,
बेईमान सांवरे,
मेरा दिल तुझपे कुर्बान हैं,
मेरे श्याम सांवरे।।
तुझसे दुरी मेरे श्याम,
बिलकुल ना सह पाऊं,
जो तूने ठुकराया,
तेरे दर पे मर जाऊं,
चोखट पे मर जाऊं,
तुझसे दुरी मेरे श्याम,
बिलकुल ना सह पाऊं,
तू साथ है जो मेरे,
फिर क्या घबराना है,
तेरे नाम की मस्ती में,
मुझे चलते जाना है,
ले हाथ पकड़ मेरा,
क्या जाएगा तेरा,
बस इतनी तमन्ना है,
मैं तेरा हो जाऊं,
तुझसे दुरी मेरे श्याम,
बिलकुल ना सह पाऊं।
कहता ‘संदीप’ दीवाना,
मुझे श्याम रंग रंग जाना,
चाहे कुछ भी कहे ये जमाना,
झूठे रिश्ते नातो से,
मैं परेशान सांवरे,
Bhajan Diary Lyrics,
मेरा दिल तुझपे कुर्बान हैं,
मेरे श्याम सांवरे।।
तेरे नैनो ने ले ली रे,
मेरी जान सांवरे,
मेरा दिल तुझपे कुर्बान है,
मेरे श्याम सांवरे,
मेरा दिल तुझपे कुर्बान हैं,
मेरे श्याम सांवरे।।
– Singer –
Mukesh Chanchal & Sandeep Deewana