मेरे शिव शंकर भोले,
मन के मंदिर में पधारो,
मेरे भी भाग संवारो,
भोले मेरे भी भाग संवारो।।
तर्ज – दुनिया बनाने वाले।
साँझ सवेरे करूँ पूजा मैं तेरी,
विनती सुनो भोलेनाथ अब मेरी,
तेरे चरण में मैं तो ध्यान लगाऊं,
बस तेरी माला जपूँ तेरे गुण गाऊं,
हे ओघडदानी सुन लो,
अब तो कुछ मन में विचारो,
मेरे भी भाग संवारो,
भोले मेरे भी भाग संवारो।।
तेरी भक्ति से पाया अन्न धन सोना,
सब दुःख दूर हुए काहे का रोना,
तेरी कृपा से छुटे दुनिया के बंधन,
अर्पण करूँ मैं तुम्हे अपना ये तन मन,
तुम ही पिता परमेश्वर,
बेटा समझ के दुलारों,
Bhajan Diary Lyrics,
मेरे भी भाग संवारो,
भोले मेरे भी भाग संवारो।।
मेरे शिव शंकर भोले,
मन के मंदिर में पधारो,
मेरे भी भाग संवारो,
भोले मेरे भी भाग संवारो।।
गायक – पं सुनील पाठक।
तबला – बाबा रामध्यान गुप्ता।
Bahut sundar God bless you !