मुरली वाले,
ओ मुरली वाले,
किया मैंने जीवन,
किया मैंने जीवन,
तेरे हवाले,
मुरली वालें,
ओ मुरली वालें।।
तर्ज – जाने वाले।
दुनिया छोड़ के पड़ा हूं,
तेरी राहों में,
मुझको उठा ले कान्हा,
अपनी ही बाहों में,
वृजरज समझ कर,
वृजरज समझ कर,
चरणों से लगा ले,
मुरली वालें,
ओ मुरली वालें।।
चैन मिलता ना,
जग के नजारों से,
घायल हुआ हूं तेरी,
कजरारी धारों से,
संभलता नहीं दिल,
संभलता नहीं दिल,
किसी के संभाले,
मुरली वालें,
ओ मुरली वालें।।
तेरे प्रेम का,
रोग क्यू लगा लिया,
झलक सी दिखा के सारे,
जग को भुला दिया,
मैंने बिठाया दिल में,
मैंने बिठाया दिल में,
तू भी बिठा ले,
मुरली वालें,
ओ मुरली वालें।।
तेरे चरणों में,
मेरा बस ठिकाना है,
‘साहब सिंह यादव’ को,
दुनिया कहती दीवाना है,
तेरे सिवा कौन जाने,
तेरे सिवा कौन जाने,
मेरे दिल के छाले,
मुरली वालें,
ओ मुरली वालें।।
मुरली वाले,
ओ मुरली वालें,
किया मैंने जीवन,
किया मैंने जीवन,
तेरे हवाले,
मुरली वालें,
ओ मुरली वालें।।
गायक / प्रेषक – साहब सिंह यादव।
9598214206