घनश्याम तुम ना आये,
जीवन ये बीता जाये।।
तेरा वियोग प्यारे,
अब तो सहा ना जाये,
एक बार आ भी जाओ,
बैठे हो क्यो छिपाये,
घनश्याम तुम ना आए,
जीवन ये बीता जाये।।
मैं ढूढ़ती थी दर दर,
पर तुम नजर ना आये,
मुझे क्या पता था मेरे,
इस दिल में हो समाये
घनश्याम तुम ना आए,
जीवन ये बीता जाये।।
जीवन की संध्या बेला,
अब आ चुकी हैं प्रीतम,
उस वक़्त आ भी जाना,
जब प्राण तन से जाये,
Bhajan Diary Lyrics,
घनश्याम तुम ना आए,
जीवन ये बीता जाये।।
घनश्याम तुम ना आये,
जीवन ये बीता जाये।।
स्वर – श्री विनोद अग्रवाल जी।
https://youtu.be/uaXp_C71Vqs