कन्हैया नाम है तेरा,
तो नैया पार कर देना,
अरे ओ बांसुरी वाले,
सुनो भक्तो के रखवाले,
कन्हैया नाम हैं तेरा,
तो नैया पार कर देना।।
तर्ज – ये मेरा प्रेम पत्र पढ़कर
तुझे सब श्याम कहते है,
तुझे घनश्याम कहते है,
किसी का मोहन प्यारा तू,
तुझे भगवान कहते है,
कोई ना जान पाया श्याम,
की तेरे कितने नाम है,
कितने नाम है,
कितने नाम है।
कन्हैया नाम हैं तेरा,
तो नैया पार कर देना,
अरे ओ बांसुरी वाले,
अरे भक्तो के रखवाले,
कन्हैया नाम हैं तेरा,
तो नैया पार कर देना।।
तू माखन का चुरैया है,
तू बंसी का बजैया है,
तू बिगड़ी का बनैया है,
है तेरे रूप लाखो श्याम ,
की तेरे रंग हजार है,
रंग हजार है,
रंग हजार है।
कन्हैया नाम हैं तेरा,
तो नैया पार कर देना,
अरे ओ बांसुरी वाले,
अरे भक्तो के रखवाले,
कन्हैया नाम हैं तेरा,
तो नैया पार कर देना।।
तेरा गीता का वादा है,
तेरा भारत से नाता है,
सुनाने तान मुरली की,
क्यों ना फिर आज आता है,
ये धरती याद करती है,
कहाँ मेरा प्यारा श्याम है,
प्यारा श्याम है,
प्यारा श्याम है।
कन्हैया नाम हैं तेरा,
तो नैया पार कर देना,
अरे ओ बांसुरी वाले,
अरे भक्तो के रखवाले,
कन्हैया नाम है तेरा,
तो नैया पार कर देना।।
https://youtu.be/2WNigTHWXBM