जीवन में रंग भर जा,
आकर के मेरे श्याम,
बेरंग सी दुनिया मुझे,
करे बदनाम,
बेरंग सी दुनिया मुझे,
करे बदनाम।।
कोरे कोरे से सपने मेरे,
कोरी कोरी सी नींदें भी है,
आके रंगीन कर जाएगा,
दिल को तुझसे उम्मीदें भी है,
जीवन मे रंग भर जा,
आकर के मेरे श्याम,
बेरंग सी दुनिया मुझे,
करे बदनाम,
बेरंग सी दुनिया मुझे,
करे बदनाम।।
शाख से जैसे पत्ते गिरे,
लोग वैसे बिखरने लगे,
कल जो हर बात पर साथ थे,
आज वो भी मुकरने लगे,
जीवन मे रंग भर जा,
आकर के मेरे श्याम,
बेरंग सी दुनिया मुझे,
करे बदनाम,
बेरंग सी दुनिया मुझे,
करे बदनाम।।
मेरे सपनों को पूरा किया,
‘विक्की’ कुछ ना मुझे चाहिए,
और भी खाली है जिंदगी,
कान्हा उसको भी भर जाइये,
जीवन मे रंग भर जा,
आकर के मेरे श्याम,
बेरंग सी दुनिया मुझे,
करे बदनाम,
बेरंग सी दुनिया मुझे,
करे बदनाम।।
जीवन में रंग भर जा,
आकर के मेरे श्याम,
बेरंग सी दुनिया मुझे,
करे बदनाम,
बेरंग सी दुनिया मुझे,
करे बदनाम।।
Singer – Kamal Kanha Sukhwani