आओ प्यारे भक्तों,
भोले बाबा को मनाएं हम,
फूलों से सवारी,
महाकाल की सजाए हम,
करता धराशाई पापियों की चाल,
ऐसा न्याय प्रिय है मेरा महाकाल,
उज्जैन भ्रमण को निकले,
मेरे महाकाल,
सवारी महाकाल की आई,
सवारी महाकाल की आईं,
ॐ नम: शिवाय ॐ नम: शिवाय।।
मल कर तन पर भस्मी,
वो तो पहने मृग की छाल,
मेरे महाकाल मेरे महाकाल,
आदि से आदि है वो,
अनंत महाकाल,
मेरे महाकाल मेरे महाकाल,
डमरू वाला देखो,
करे है कमाल,
सवारी महाकाल की आईं,
सवारी महाकाल की आईं,
ॐ नम: शिवाय ॐ नम: शिवाय।।
करपूर गौरम करूणावतारम,
संसार सारम भुजगेन्द्र हारम,
सदा वसंतम हृदयारविंदे,
भवम भवानी सहितं नमामि।
कालो का भी काल वो तो,
मेरा महाकाल,
मेरे महाकाल मेरे महाकाल,
देखा हमने कई बार,
पापियों हाल,
मेरे महाकाल मेरे महाकाल,
अंग भभुति तिरपुंड लगाए हम,
सवारी महाकाल की आईं,
सवारी महाकाल की आईं,
ॐ नम: शिवाय ॐ नम: शिवाय।।
आओ प्यारे भक्तों,
भोले बाबा को मनाएं हम,
फूलों से सवारी,
महाकाल की सजाए हम,
करता धराशाई पापियों की चाल,
ऐसा न्याय प्रिय है मेरा महाकाल,
उज्जैन भ्रमण को निकले,
मेरे महाकाल,
सवारी महाकाल की आई,
सवारी महाकाल की आईं,
ॐ नम: शिवाय ॐ नम: शिवाय।।
गायक – विशाल चौधरी।
प्रेषक – राहुल चौधरी।
9584202624