बालाजी सरकार हमारे,
आकर के दुःख हरना,
भक्त खड़े है दर पे तेरे,
भक्त खड़े है दर पे तेरे,
उनको दर्श दिखाना,
बालाजी सरकार हमारें,
आकर के दुःख हरना।bd।
तर्ज – जाते हो परदेस पिया।
दर से तेरे ओ बालाजी,
खाली कोई भक्त ना जाए,
मन मुरादें पा जाए वो,
नाम जो तेरा निशदिन गाए,
खोलो अब भंडार दया का,
द्वार पे तेरे संगत आई,
बालाजी सरकार हमारें,
आकर के दुःख हरना।bd।
रामचंद्र के सेवक हो तुम,
और मैं तेरा दीवाना हूँ,
जीवन के एक एक पल में,
मैं तेरी पूजा करती हूँ,
‘हलचल’ मांगे दर्शन तेरा,
अब आ जाओ सेवक आते,
Bhajan Diary Lyrics,
बालाजी सरकार हमारें,
आकर के दुःख हरना।bd।
बालाजी सरकार हमारे,
आकर के दुःख हरना,
भक्त खड़े है दर पे तेरे,
भक्त खड़े है दर पे तेरे,
उनको दर्श दिखाना,
बालाजी सरकार हमारें,
आकर के दुःख हरना।bd।
Singer – Rajkumar Hulchal & Anjana Raj