खाटू वाला श्याम,
सपने में आता है।
दोहा – किसी के कान में हीरा,
किसी के हाथ में हीरा,
मुझे हीरे से क्या लेना,
मेरा तो श्याम है हीरा।
खाटू वाला श्याम,
सपने में आता है,
सर पे हाथ फिराकर,
मुझको गले लगाता है,
मेरा खाटूवाला श्याम,
मेरा लीले वाला श्याम।।
प्रेमियों बाबा के दर पे,
ज़रा एक बार आ जाओ,
बात जो दिल में हो अपनी,
मेरे बाबा को बतलाओ,
सुनता है सबकी,
ये झोली भरने वाला है,
सर पे हाथ फिराकर,
मुझको गले लगाता है,
मेरा खाटूवाला श्याम,
मेरा लीले वाला श्याम।।
श्याम की भक्ति कर प्यारे,
तेरा जीवन संवर जाए,
बिना माझी के फिर कैसे,
ये नैया पार हो जाए,
बीच भवर नैया को,
निकाल देता है,
सर पे हाथ फिराकर,
मुझको गले लगाता है,
मेरा खाटूवाला श्याम,
मेरा लीले वाला श्याम।।
मेरे अपनों से बढ़कर के,
सहारा श्याम देता है,
ज़िन्दगी भर जीने का,
वो गुज़ारा श्याम देता है,
रुकता नहीं मेरा,
हर काम होता है,
सर पे हाथ फिराकर,
मुझको गले लगाता है,
मेरा खाटूवाला श्याम,
मेरा लीले वाला श्याम।।
खाटु वाला श्याम,
सपने में आता है,
सर पे हाथ फिराकर,
मुझको गले लगाता है,
मेरा खाटूवाला श्याम,
मेरा लीले वाला श्याम।।
Singer – Sahil Shyam Premi