मेरे दिल की धड़कन,
आज कहने लगी,
बाबोसा भक्ति से,
मन की ज्योत जली,
दुनिया से हो गया मैं बेगाना,
बाबोसा का मैं बस दीवाना।।
देखा ऐसा मैंने पहली बार में,
आता जो बाबोसा दरबार में,
वो मालामाल हो गया,
ओ बाबोसा,
वो तो निहाल हो गया।।
बाबोसा ओ मेरे बाबोसा,
मुझपे कृपा,
जरा थोडी सी कर देना,
तेरी भक्ति में काटु ये जीवन,
एहसान रहेगा हो,
बाबोसा भगवान,
तेरा एहसान रहेगा।।
बाबोसा सहारा एक मेरा एक मेरा,
बाबोसा सहारा एक मेरा,
बाबोसा बस तूही मेरा,
तूही मेरा बाबोसा बस तू ही मेरा।।
नेंन फड़के , दिल धड़के,
याद मे तेरी बाबोसा,
आजा लीले चढ़के,
मन हरखे याद में तेरी बाबोसा।।
मैं सच कहता हूँ,
मेरे जीवन मे,
बाबोसा ने ही रंग है भरे,
ये जिन्दगी नाम तेरे बाबोसा,
करू में तेरा ही शुक्रिया,
तूने प्यार दिया,
न भूलू मैं उम्र भर,
एहसान किया जो,
तूने है मुझ पर।।
मैं दिल का राज कहता हूँ,
तेरी मस्ती में रहता हूँ,
तेरा ही नाम जपता हूँ,
ओ मेरे बाबोसा।।
झूठी है दुनिया सारी,
सच्ची है तेरी यारी,
तेरे ही भक्ति की अब,
चढ़ी हमको खुमारी,
दिल की सुनता जा रे,
ओ चूरू के राजा,
भक्तो के काज बना जा,
आजा रे आजा।।
बाबोसा चुप क्यों बैठे,
चुप क्यो बैठे बाबोसा,
बाबोसा तुम चुप बैठे तो,
हमारा क्या होगा,
बोलो बाबोसा,
तुम चुप क्यो बैठे,
व्याकुल भक्त है आज सभी,
अपने भक्तो से बाबोसा,
क्या ऐसे रूठता है कोई कभी।।
बाईसा कहते,
घर घर होंगे बाबोसा,
अपने हाथो से,
करे प्राण प्रतिस्ठा,
मगर ये तो हर कोई जाने,
बाईसा है जहाँ बाबोसा वहाँ।।
सुन सुन सुन बाबोसा सुन,
मेरे दिल की आवाज सुन,
तेरे बिना अब दिल मेरा,
हरदम घबराये,
दरश दिखाये,
क्यो न दरश दिखाये।।
मैंने गोर किया,
रुख मेने तेरी ओर किया,
पड़ी जब नजर मेरी,
दर्श मेने आपका ही किया,
अब तो नजर हटे न एकपल,
ये कैसा जादू है किया हो,
मेरी प्रीत का बंधन,
टूटे न कभी,
मेरे बाबोसा मेरे भगवन,
तुम बिन न कोई दूजा मेरा,
तू करदे मुझपे रहमो करम।।
अब तो एक इरादा,
बाबोसा तेरे प्रेमी का,
भक्ति में तेरी मस्ती में,
नाचूँ में दे दे के ताल,
तू करदे कमाल।।
मेरी अधूरी प्यास प्यास,
तुझसे ही मेरी आस आस,
रहै सदा तू मेरे पास पास,
बाबोसा मेरे।।
हो जग के तुम पालनहारे,
हम है तेरे ही सहारे,
हाँ हमको तू ही तो तारे,
बाबोसा बस तू,
ये खबर फेलादो,
ये सबको बता दो,
ये कलयुग के अवतारी है,
कोई ओर नही,
ये भक्तो के है पालनहारे,
कोई ओर नही।।
क्यो भटक रहा तू दर बदर,
चल बाबोसा के दर पर,
होगी कृपा जब तुझपर,
मौज उड़ायेगा तू उम्र भर,
तुम हो दयाल तुम हो प्रतिपाल,
तुम हो बड़े ही बलवाना,
तुम हो महान किरपा निधान,
ओ बाबोसा भगवान।।
एहसान तेरा होगा मुझपे,
मुझे चरणों की छाँव में रहने दो,
मुझे दुनिया से नफरत हो गई है,
मुझे अपनी निगाहों में रहने दो।।
ये दर तेरा हम नही छोड़ेंगे,
जब तलक है हम में दम,
बाबोसा साथ न छोड़ेंगे,
दिल से ‘दिलबर’,
तेरा नाम न भूलेंगे,
बाबोसा बाईसा का साथ न छोड़ेंगे।।
मेरे दिल की धड़कन,
आज कहने लगी,
बाबोसा भक्ति से,
मन की ज्योत जली,
दुनिया से हो गया मैं बेगाना,
बाबोसा का मैं बस दीवाना।।
गायक – संगीता कर्जना , दिव्यांश मिश्रा तीर्थीश ठक्कर , हर्ष व्यास।
रचनाकार – दिलीप सिंह सिसोदिया ‘दिलबर’।
नागदा जक्शन म.प्र. 9907023365