कलयुग में है नाम प्यारा,
खाटू वाले का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरे खाटू वाले का।।
रींगस से चल पैदल आते,
तेरे भक्त प्यारे,
हाथों में निशान उठाये,
लाये तेरे जयकारे,
हर एक प्रेमी हुआ दीवाना,
श्याम प्यारे का,
सारे जग में डंका बाजें,
मेरे खाटू वाले का।।
सेठों का वो सेठ कहावे,
मेरा खाटू वाला,
एक मिनट में खोल है देता,
बंद किस्मत का ताला,
एक बार बस बोल के देखो,
नाम प्यारे का,
सारे जग में डंका बाजें,
मेरे खाटू वाले का।।
खाटू में दरबार तुम्हारा,
आये भक्त प्यारे,
कढ़ी कचोरी खाते खाते,
लेते बड़े नज़ारे,
‘कुश कन्हैया’ कीर्तन करता,
श्याम प्यारे का,
सारे जग में डंका बाजें,
मेरे खाटू वाले का।।
कलयुग में है नाम प्यारा,
खाटू वाले का,
सारे जग में डंका बाजे,
मेरे खाटू वाले का।।
Singer & Lyrics – Kush Kanhaiya
https://youtu.be/64aF2UOr2YU