श्याम धणी सरकार,
सबके पालनहार,
श्याम रहमत के समंदर में,
उतर जाने दे,
तेरी सेवा में ये जीवन,
अब गुजर जाने दे,
श्याम रहमत के समंदर मे,
उतर जाने दे।bd।
तेरे दर्शन को दीवाने,
जो चले राहों में,
मिली थोड़ी सी,
तेरे दर की धूल पावों में,
उसी रज कण से मुझे,
आज लिपट जाने दे,
श्याम रहमत के समंदर मे,
उतर जाने दे।bd।
कोई कहता मुझे पगली,
कोई दीवानी कहे,
दर्द होता ही नहीं दिल में,
चोंट लाखो सहे,
अब तो दीवानगी की हद से,
गुजर जाने दे,
श्याम रहमत के समंदर मे,
उतर जाने दे।bd।
तुझे पाने की ये जो चाह है,
घटती ही नहीं,
नज़रें मन मोहनी सूरत से,
हटती ही नहीं,
तेरे चहरे पे निगाहों को,
ठहर जाने दे,
श्याम रहमत के समंदर मे,
उतर जाने दे।bd।
भूल जाते है प्रभु को जो,
लोग पाकर धन,
बेखबर जाने ना दो पल का,
है उसका जीवन,
उन्हें मोह माया के दल दल,
से उबर जाने दे,
Bhajan Diary Lyrics,
श्याम रहमत के समंदर मे,
उतर जाने दे।bd।
श्याम धणी सरकार,
सबके पालनहार,
श्याम रहमत के समंदर में,
उतर जाने दे,
तेरी सेवा में ये जीवन,
अब गुजर जाने दे,
श्याम रहमत के समंदर मे,
उतर जाने दे।bd।
Singer – Bhawna Swaranjali