उस खाटू वाले श्याम के,
दिवाने है हम,
नाच नाच झुमके,
मनाएंगे हम,
क्यूं रूठे बैठे हो,
बता दो ना तुम,
बडी दुर सै चलकर,
आए है हम,
उस खाटू वालें श्याम के,
दिवाने है हम।।
मेरे श्याम बाबा तेरी,
दुनिया दिवानी है,
जो दिल में बसै है,
वो शीश के दानी है,
आँख भर आई तुमसे,
मिलने का मन,
अब तो दर्शन दे दो,
कब से बैठे हम,
उस खाटू वालें श्याम के,
दिवाने है हम।।
बाबा मेरी जिंदगी में,
तेरा ही सहारा है,
जब भी संकट आया मैंने,
तुमको पुकारा है,
जब बेठे हो तुम तो,
किस बात का है गम,
इस ‘गोविंद’ के दिल में,
बसै हो बाबा तुम,
उस खाटू वालें श्याम के,
दिवाने है हम।।
उस खाटू वाले श्याम के,
दिवाने है हम,
नाच नाच झुमके,
मनाएंगे हम,
क्यूं रूठे बैठे हो,
बता दो ना तुम,
बडी दुर सै चलकर,
आए है हम,
उस खाटू वालें श्याम के,
दिवाने है हम।।
Singer – Govind Sultanpuriya
7015283291