खाटू वाले की,
हर बात निराली है,
जो भी दर पे आये,
करता रखवाली है,
मेरा श्याम धणी,
खाटू श्याम धणी।।
तेरे तीन बाण ने तो,
इतिहास बना डाला,
मुरली वाले ने भी,
बंसी वाले ने भी,
अपना नाम लुटा डाला,
मेरा श्याम धणी,
खाटू श्याम धणी।।
मुझे वचन मोरवी माँ,
मैं हारे का सहारा रहूँगा,
जो भी दर पे आएगा,
जो भी दर पे आएगा,
मैं उसके पाप हरूंगा,
मेरा श्याम धणी,
खाटू श्याम धणी।।
‘अरविन्द’ भी दर तेरे,
सब हार के आया है,
मेरे श्याम कृपा करना,
खाटू वाले कृपा करना,
मुझे तेरा सहारा है,
मेरा श्याम धणी,
खाटू श्याम धणी।।
खाटू वाले की,
हर बात निराली है,
जो भी दर पे आये,
करता रखवाली है,
मेरा श्याम धणी,
खाटू श्याम धणी।।
Singer & Writer – Arvind Namdev