टॉप 10 हनुमान भजन लिरिक्स – 2025’s Top 10 Hanuman Bhajan Lyrics

टॉप 10 हनुमान भजन लिरिक्स – Top 10 Hanuman Bhajan Lyrics

जय श्री राम जी की मित्रों ! इस पेज पर आपको Top 10 Hanuman Bhajan Lyrics, टॉप १० हनुमान भजन की लिस्ट, लिरिक्स और वीडियो उपलब्ध कराया जा रहा है। इस पोस्ट के अंत में आपको कुछ विशेष हनुमान जी भजनो की लिस्ट भी मिलेगी आइये देखते है –

Top 10 Hanuman Bhajan List – टॉप १० हनुमान भजन की लिस्ट –

1. हे दुःख भंजन मारुती नंदन भजन।
2. श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में।
3. कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही।
4. सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है।
5. वीर हनुमाना अति बलवाना।
6. दुनिया में देव हजारों है।
7. छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना।
8. बजरंगबली तेरा हम दर्श अगर पाएं।
9. हनुमान भरोसा तेरा है।
10. बजरंगबली मेरी नाव चली।



1. हे दुःख भंजन मारुती नंदन भजन।

हे दुःख भंजन मारुती नंदन,
सुनलो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारम्बार।।



अष्ट सिद्धि नवनिधि के दाता-२,

दुखियो के तुम भाग्य विधाता-२,
सियाराम के काज संवारे-२.
मेरा कर उद्धार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
हे दुख भंजन मारुती नंदन,
सुनलो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार।।



अपरम्पार है शक्ति तुम्हारी-२,

तुम पर रीझे अवध बिहारी-२,
भक्ति भाव से ध्याऊँ तोहे-२,
कर दुखो से पार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
हे दुख भंजन मारुती नंदन,
सुनलो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार।।



जपु निरन्तर नाम तुम्हारा-२,

अब नहीं छोड़ू तेरा द्वारा-२,
राम भक्त मोहे शरण में लीजे-२,
भाव सागर से तार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
हे दुख भंजन मारुती नंदन,
सुनलो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार।।



हे दुःख भंजन मारुती नंदन,

सुनलो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार,
पवनसुत विनती बारम्बार।।



इसी तरह के हजारों भजनों को,

सीधे अपने मोबाइल में देखने के लिए,
भजन डायरी एप्प डाउनलोड करे।

भजन डायरी एप्प


हे दुःख भंजन मारुती नंदन | He Dukh Bhajan Maruti Nandan | Hanuman Vandana | Hanuman Bhajan

2. श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में।

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे,
देख लो मेरे दिल के नगीने में।।

– दोहा –
ना चलाओ बाण,
व्यंग के ऐ विभिषण,

ताना ना सह पाऊं,
क्यूँ तोड़ी है ये माला,

तुझे ए लंकापति बतलाऊं,
मुझमें भी है तुझमें भी है,
सब में है समझाऊँ,

ऐ लंकापति विभीषण, ले देख,
मैं तुझको आज दिखाऊं।।



श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,

देख लो मेरे दिल के नगीने में।।



मुझको कीर्ति ना वैभव ना यश चाहिए,

राम के नाम का मुझ को रस चाहिए,
सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में।।



– दोहा –
अनमोल कोई भी चीज,
मेरे काम की नहीं,,,

दिखती अगर उसमे छवि,
सिया राम की नहीं।।



राम रसिया हूँ मैं, राम सुमिरण करूँ,

सिया राम का सदा ही मै चिंतन करूँ,
सच्चा आनंद है ऐसे जीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में।।



फाड़ सीना हैं, सब को ये दिखला दिया,

भक्ति में मस्ती है, सबको बतला दिया,
कोई मस्ती ना, सागर को मीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में।।



श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे,
देख लो मेरे दिल के नगीने में।।


SHRI RAM JANKI BAITHE HEIN MERE SEENE MEIN   (Lakha lakhwinder singh) BEAST SONG

3. कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही।

कलयुग मे सिद्ध हो देव तुम्ही,
हनुमान तुम्हारा क्या कहना,
तेरी भक्ति का क्या कहना,
तेरी शक्ति का क्या कहना।।



सीता की खोज करी तुमने,

तुम सात समन्दर पार गये,
लंका को, 
लंका को किया शमशान प्रभु,
बलवान तुम्हारा क्या कहना,
तेरी भक्ति का क्या कहना,
तेरी शक्ति का क्या कहना।।



जब लक्ष्मण जी को शक्ति लगी,

तुम धोलागिर पर्वत लाये,
लक्ष्मण के,
लक्ष्मण के बचाये आ कर के,
तब प्राण तुम्हारा क्या कहना,
तेरी भक्ति का क्या कहना,
तेरी शक्ति का क्या कहना।।



तुम भक्त शिरोमणि हो जग मे,

तुम वीर शिरोमणि हो जग मे,
तेरे रोम रोम मे,
तेरे रोम रोम मे बसते हैं,
सिया राम तुम्हारा क्या कहना,
तेरी भक्ति का क्या कहना,
तेरी शक्ति का क्या कहना।।



कलयुग मे सिद्ध हो देव तुम्ही,

हनुमान तुम्हारा क्या कहना,
तेरी भक्ति का क्या कहना,
तेरी शक्ति का क्या कहना।।


Hanuman Tumhara Kya Kehna

4. सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है।

सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है,
हनुमान को खुश करना आसान होता है,
हनुमान को खुश करना आसान होता है।।



करले भजन दिल से हनुमान प्यारे का,

जिसको भरोसा है अंजनी दुलारे का,
वहाँ आनंद है जहाँ इनका गुणगान होता है,
सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता हैं,
हनुमान को खुश करना आसान होता है,
हनुमान को खुश करना आसान होता है।।



हनुमान के जैसा कोई देव ना दूजा,

सबसे बड़ी जग में हनुमान की पूजा,
वो घर मंदिर जहाँ इनका सम्मान होता है,
सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता हैं,
हनुमान को खुश करना आसान होता है,
हनुमान को खुश करना आसान होता है।।



श्री राम के आगे पूरा जोर है इनका ,

‘बनवारी’ दुनिया में अब शोर है इनका,
जो मुख मोड़े हनुमत से परेशान होता है,
सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता हैं,
हनुमान को खुश करना आसान होता है,
हनुमान को खुश करना आसान होता है।।



सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है,

हनुमान को खुश करना आसान होता है,
हनुमान को खुश करना आसान होता है।।

Singer – Manish Tiwari


सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है || Manish Tiwari || Hindi Balaji Hanuman Bhajan

5. वीर हनुमाना अति बलवाना।

वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे।।



श्लोक -अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं,

दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं,
रघुपतिप्रियभक्तं वातात्मजं नमामि।।



वीर हनुमाना अति बलवाना,

राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे।।

हरि ॐ निरंजन राम,
हरी ॐ नारायण।



बाबा जो कोई आवे,

अरजी लगावे,
सबकी सुनियो रे,
प्रभु मन बसियो रे,

हरि ॐ निरंजन राम,
हरी ॐ नारायण।।



बाबा अर्ज हमारी,

मर्ज़ी तुम्हारी,
मंगल करियो रे,
प्रभु मन बसियो रे,

हरि ॐ निरंजन राम,
हरी ॐ नारायण।।



ना कोई सांगी,

आप रण दंगी,
किरपा करियो रे,
प्रभु मन बसियो रे,

हरि ॐ निरंजन राम,
हरी ॐ नारायण।।



जय हो बजरंग बाला,

फेरू थारी माला,
संकट हरियो रे,
प्रभु मन बसियो रे,

हरि ॐ निरंजन राम,
हरी ॐ नारायण।।



ना कोई संगी,

हाथ में तंगी,
जल्दी अईयो रे,
प्रभु मन बसियो रे,

हरि ॐ निरंजन राम,
हरी ॐ नारायण।।



वीर हनूमाना अति बलवाना,

राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे।।


मंगलवार के दिन यह भजन सुनने से हनुमान जी  मन की इच्छा पूरी करते है || Manish Tiwary

6. दुनिया में देव हजारों है।

दुनिया में देव हजारो है,
बजरंग बली का क्या कहना,
इनकी शक्ति का क्या कहना,
इनकी भक्ति का क्या कहना,
दुनिया मे देव हजारो है,
बजरंग बली का क्या कहना।।



ये सात समुन्दर लाँघ गए,

और गढ़ लंका मे कूद गए,
रावण को डराना क्या कहना,
लंका को जलाना क्या कहना,
दुनिया मे देव हजारो है,
बजरंग बली का क्या कहना।।



जब लक्ष्मण जी बेहोश हुए,

संजीवनी बूटी लाने गए,
लक्ष्मण को जिलाना क्या कहना,
पर्वत को उठाना क्या कहना,
दुनिया मे देव हजारो है,
बजरंग बली का क्या कहना।।



‘बनवारी’ इनके सीने में,

सियाराम की जोड़ी रहती है,
ये राम दिवाना क्या कहना,
गुण गाये जमाना क्या कहना,
दुनिया मे देव हजारो है,
बजरंग बली का क्या कहना।।



दुनिया में देव हजारो है,

बजरंग बली का क्या कहना,
इनकी शक्ति का क्या कहना,
इनकी भक्ति का क्या कहना,
दुनिया मे देव हजारो है,
बजरंग बली का क्या कहना।।

Singer – Jayshankar Ji Choudhary


Duniya Me Dev Hajaron Hain Bajrang Bali Ka [Hindi Hanuman Bhajan] by Jai Shankar Chaudhary

7. छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना।

छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना,
कहते है लोग इसे राम का दीवाना।।

राम राम सियाराम,
राम राम सियाराम।



पाँव मे घुंगूरू बाँध के नाचे ,
हाथों में खंजरी बांध के नाचे,

राम जी का नाम इन्हे प्यारा लागे,
राम जी ने देखो इन्हे खूब पहचाना,
छम-छम नाचे देखों वीर हनुमाना,
कहते है लोग इसे राम का दीवाना।।

राम राम सियाराम,
राम राम सियाराम।



जहाँ जहाँ कीर्तन होता श्री राम का,

लगता है पहरा वहीं वीर हनुमान का,
राम जी के चरणों में इनका ठिकाना,
छम छम नाचे देखों वीर हनुमाना,
कहते है लोग इसे राम का दीवाना।।

राम राम सियाराम,
राम राम सियाराम।



नाच नाच श्री राम को रिझावे,

बनवारी रात दिन नाचता ही जाए,
भक्तो मे भक्त बड़ा दुनिया ने माना,
छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना,
कहते है लोग इसे राम का दीवाना।।

राम राम सियाराम,
राम राम सियाराम।

इसी तरह के हजारों भजनों को,
सीधे अपने मोबाइल में देखने के लिए,
भजन डायरी एप्प डाउनलोड करे।

भजन डायरी एप्प


छम छम नाचे - Cham Cham Nache | Latest Gujarati Hanuman bhajan 2019 | Sunil Jhunje |

8. बजरंगबली तेरा हम दर्श अगर पाएं।

बजरंगबली तेरा,
हम दर्श अगर पाए,
हे राम भगत तेरे,
चरणों में लिपट जाए,
बजरंगबली तेरा।।



अंजनी के लाल जग में,

तेरी महिमा भारी है,
हे पवन पुत्र तुम तो,
शंकर अवतारी है,
बिन देखे तेरी सूरत,
अब चैन नहीं आए,
बजरंग बली तेरा,
हम दर्श अगर पाएं,
हे राम भगत तेरे,
चरणों में लिपट जाए,
बजरंगबली तेरा।।



सूरज को निगल कर के,

बजरंगी कहलाए,
लंका को जला कर के,
सीता की खबर लाए,
लक्ष्मण को बचाने को,
पर्वत ही उठा लाए,
बजरंग बली तेरा,
हम दर्श अगर पाएं,
हे राम भगत तेरे,
चरणों में लिपट जाए,
बजरंगबली तेरा।।



मोतियन की माला को,

जब तोड़ तोड़ डाले,
बातों ही बातों में,
सीने को फाड़ डाले,
विभीषण ने देखा,
सिया राम नज़र आए,
बजरंग बली तेरा,
हम दर्श अगर पाएं,
हे राम भगत तेरे,
चरणों में लिपट जाए,
बजरंगबली तेरा।।



ओ सालासर वाले,

तेरा गुणगान करे,
ऐसा वरदान देवो,
घर घर तेरा नाम करे,
दो शक्ति हमें बाबा,
तेरी सेवा कर पाए,
बजरंग बली तेरा,
हम दर्श अगर पाएं,
हे राम भगत तेरे,
चरणों में लिपट जाए,
बजरंगबली तेरा।।



बजरंगबली तेरा,

हम दर्श अगर पाए,
हे राम भगत तेरे,
चरणों में लिपट जाए,
बजरंगबली तेरा।।

Singer – Lakhbir Singh Lakkha Ji


Bajrang bali tera ham darsh paye

9. हनुमान भरोसा तेरा है।

हनुमान भरोसा तेरा है,
दोहा – पवन पुत्र बलकारी,

ओ बाल यति ब्रम्हचारी,
दोड्या दोड्या आया थारे,
सुनलो अरजी म्हारी।।



तेरा ही बस तेरा है,

मुझको भरोसा तेरा है,
बजरंग बाला जपु तेरी माला,
राम दूत,
हनुमान भरोसा तेरा है।।



लाल लंगोटे वाला तू,

माँ अंजनी का लाला तू,
राम नाम मतवाला तू,
भक्तो का रखवाला तू,
सालासर तेरा भवन बना है,
हो रही जय जयकार,
भरोसा तेरा है।।



शक्ति लक्ष्मण के लागि,

एक पल में मूर्छा आ गई,
जा करके पर्वत लाये,
सच्चा तू है अनुरागी,
घोल संजीवन लखन पिलाये,
जाग उठा बलवान,
भरोसा तेरा है।।



तूने ही लंका जारी,

और मारे अत्याचारी,
हुकुम की गीता दे डारि,
बाल यति हो ब्रम्हचारी,
अहि रावण की भुजा उखाड़ी,
लाया लखन और राम,
भरोसा तेरा है।।



बड़े बड़े कारज सारे,

दुष्टो को पल में मारे,
सच्ची भक्ति के बल से,
घट में राम दिखा डाले,
चिर सीना तू दिखलाया,
बैठे है सिया-राम,
भरोसा तेरा है।।



तेरा ही बस तेरा है,

मुझको भरोसा तेरा है,
बजरंग बाला जपु तेरी माला,
राम दूत,
बलवान भरोसा तेरा है।।


Hanuman Bharosa Tera Hai

10. बजरंगबली मेरी नाव चली।

बजरंग बलि मेरी नाव चली,
मेरी नाव को पार लगा देना,
मुझे माया मोह ने घेर लिया,
संताप ह्रदय का मिटा देना,
बजरंग बलि मेरी नाव चली।।



मै दास तो आपका जन्म से हूँ,

बालक और शिष्य भी धर्म से हूँ,
निर्लज्ज विमुख निज कर्म से हूँ,
चित से मेरा दोष भुला देना,
बजरंग बलि मेरी नाव चली।।



दुर्बल गरीब और दिन भी हूँ,

नित कर्म क्रिया गति क्षीण भी हूँ,
बलवीर तेरे आधीन हूँ मैं,
मेरी बिगड़ी बात बना देना,
बजरंग बलि मेरी नाव चली।।



बल मुझको दे निर्भय कर दो,

यश शक्ति मेरी अक्षय कर दो,
मेरा जीवन अमृतमय कर दो,
संजीवन मुझे पीला देना,
बजरंग बलि मेरी नाव चली।।



करुणा निधि नाम तो आप का है,

तुम राम दूत अविराम प्रभु,
छोटा सा है एक काम मेरा,
श्री राम से मोहे मिला देना,
बजरंग बलि मेरी नाव चली।।



बजरंग बलि मेरी नाव चली,

मेरी नाव को पार लगा देना,
मुझे माया मोह ने घेर लिया,
संताप ह्रदय का मिटा देना,
बजरंग बलि मेरी नाव चली।।


बजरंग बलि मेरी नाव चली | Bajrang Bali Meri Nav Chali | Hindi Hanuman Bhajan | Rajendra Jain


भजन डायरी से कुछ अन्य हनुमान जी के भजन मेरी पसंद से –

राम का ऐसा दीवाना दूसरा कोई नहीं।

राम का ऐसा दीवाना दूसरा कोई नहीं भजन लिरिक्स

कारोबार मेरो बालाजी चलावे।

कारोबार मेरो बालाजी चलावे भजन लिरिक्स

राम जी चरणों में बैठे हनुमान।

राम जी के चरणों में बैठे हनुमान भजन लिरिक्स

जो खेल गए प्राणो पे श्री राम के लिए।

जो खेल गए प्राणों पे श्री राम के लिए भजन लिरिक्स

अंजनी के लाल हनुमान आज मेरा संकट हरो।

अंजनी के लाल हनुमान आज मेरा संकट हरो भजन लिरिक्स

राम पे जब जब विपदा आई।

राम पे जब जब विपदा आई कौन बना रखवाला भजन लिरिक्स

आ लौट के आजा हनुमान।

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं भजन लिरिक्स

हनुमान तुम्हारे सीने में दुनिया का मालिक रहता है।

हनुमान तुम्हारे सीने में दुनिया का मालिक रहता है लिरिक्स

करने वंदन चरणों में बजरंगी।

करने वंदन चरणों में बजरंगी दर पे हम तेरे रोज आएंगे भजन लिरिक्स

हे मारुती सारी राम कथा का सार तुम्हारी आखो में।

हे मारुती सारी राम कथा का सार तुम्हारी आँखों में भजन लिरिक्स

लेके संजीवनी संकट को मिटाने आजा।

लेके संजीवनी संकट को मिटाने आजा भजन लिरिक्स

देर ना हो जाये हनुमान भजन लिरिक्स।

देर ना हो जाये भजन हनुमान जी लिरिक्स

मनड़ा रे जे तू बालाजी ने ध्याय सी।

मनड़ा रे जे तू बालाजी ने ध्याय सी भजन लिरिक्स

बालासा थाने कोण सजायो जी।

बाला सा थाने कोण सजाया जी भजन लिरिक्स

तन में मन रोम रोम में रहते है सियाराम जी।

तन में मन में रोम रोम में रहते है श्री राम जी भजन लिरिक्स

मैंने तेरे ही भरोसे हनुमान सागर में नैया डार दई।

मैंने तेरे ही भरोसे हनुमान सागर में नैया डाल दई लिरिक्स

आसरो बालाजी म्हने थारो थे कष्ट निवारो।

आसरो बालाजी म्हने थारो थे कष्ट निवारो भजन लिरिक्स

थारी महिमा अपरम्पार बाला आया तेरे द्वार।

थारी महिमा अपरंपार बाला आया तेरे द्वार भजन लिरिक्स


इसके अलावा भी अनेक हनुमान भजन लिरिक्स भजन डायरी की इस वेबसाइट और भजन डायरी एप्प पर उपलध है जिन्हे आप देख सकते है। भजन डायरी पर आप सम्पूर्ण सुन्दरकाण्ड पाठ भी पढ़ सकते है। साथ ही हमने सुन्दरकाण्ड तर्ज भजन की भी एक विशेष पोस्ट भजन डायरी पर प्रकाशित की है।

मुझे विश्वास है की टॉप 10 हनुमान भजन लिरिक्स – Top 10 hanuman Bhajan Lyrics की ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी। कृपया अपने मित्रों और भजन प्रेमियों तक इसे शेयर जरूर करे। जय श्री राम।

भजन डायरी से आपका मित्र –
शेखर मौर्य।

error: कृपया प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे