जल्दी से आओ गणपति,
भक्तो ने पुकारा है,
अब ना जाना दूर हमसे,
हमें तेरा ही सहारा है,
जल्दी से आओं गणपति,
भक्तो ने पुकारा है।bd।
तर्ज – बाबुल का ये घर।
आँखों में आंसू है,
चहरे पे उदासी है,
देवा तेरे दर्शन को,
बरसो से प्यासी है,
पलके बिछाए बैठे,
पलके बिछाए बैठे,
जीवन तुमपे वारा है,
अब ना जाना दूर हमसे,
हमें तेरा ही सहारा है,
जल्दी से आओं गणपति,
भक्तो ने पुकारा है।bd।
दुनिया की भीड़ में,
कितने अकेले है,
तू जो आए अंगना,
लगते रोज मेले है,
बप्पा तेरे चरणों में,
बप्पा तेरे चरणों में,
हर दर्द से किनारा है,
अब ना जाना दूर हमसे,
हमें तेरा ही सहारा है,
जल्दी से आओं गणपति,
भक्तो ने पुकारा है।bd।
आकर सभा में देवा,
लाज बचा जाना,
डूबती नैया को,
तुम पार लगा जाना,
‘अर्चू’ के मिटाए संकट,
‘अर्चू’ के मिटाए संकट,
जीवन को संवारा है,
Bhajan Diary Lyrics,
अब ना जाना दूर हमसे,
हमें तेरा ही सहारा है,
जल्दी से आओं गणपति,
भक्तो ने पुकारा है।bd।
जल्दी से आओ गणपति,
भक्तो ने पुकारा है,
अब ना जाना दूर हमसे,
हमें तेरा ही सहारा है,
जल्दी से आओं गणपति,
भक्तो ने पुकारा है।bd।
Singer – Upasana Mehta