मीरा बजा रही खड़ताल,
ओ आजा आजा नंद के लाल,
तेरे बिन कोन मेरा प्यारे,
तेरे बीन कोन मेरा।।
एक तू ही मेरा सच्चा साथी,
तेरे बीन ना कोई हिमाती,
मेरी लेलो सुध गोपाल,
ओ आजा आजा नंद के लाल,
तेरे बिन कौन मेरा प्यारे,
तेरे बीन कोन मेरा।।
अपने चित्त में तुम्हे बसाया,
देख जमाना भी ठुकराया,
मै रोई कर कर खयाल,
ओ आजा आजा नंद के लाल,
तेरे बिन कौन मेरा प्यारे,
तेरे बीन कोन मेरा।।
तू मेरा मै तेरी दिवानी,
प्रीत मेरी दुनिया ना जानी,
ये नंई नंई चले चाल,
ओ आजा आजा नंद के लाल,
तेरे बिन कौन मेरा प्यारे,
तेरे बीन कोन मेरा।।
अब नैनो की प्यास बुझा दे
सुरेन्द्र सिंह बस दर्श करादे,
मेरा बहुत बुरा है हाल,
ओ आजा आजा नंद के लाल,
तेरे बिन कौन मेरा प्यारे,
तेरे बीन कोन मेरा।।
मीरा बजा रही खड़ताल,
ओ आजा आजा नंद के लाल,
तेरे बिन कोन मेरा प्यारे,
तेरे बीन कोन मेरा।।
गायक / प्रेषक – सुरेन्द्र सिंह निठौरा।
9999641853