हाथ पकड़ ले सांवरिया ये,
मन मेरा घबराये रे,
काले काले बादल गम के,
काले काले बादल गम के,
आके मुझे डराए रे,
हाथ पकड ले साँवरिया ये,
मन मेरा घबराये रे।bd।
तर्ज – नगरी नगरी द्वारे द्वारे।
इस दुनिया में तेरे सिवा कोई,
अपना नज़र ना आता है,
वक्त बुरा हो या अच्छा तू,
हरपल साथ निभाता है,
दिल में ये विश्वास जगाए,
दिल में ये विश्वास जगाए,
तेरी शरण में आए रे,
हाथ पकड ले साँवरिया ये,
मन मेरा घबराये रे।bd।
हम दीनों के नाथ तुम्ही हो,
तुम ही पालनहार हो,
इस जीवन नैया के बाबा,
तुम ही खेवनहार हो,
फंसी भवर में जीवन नैया,
फंसी भवर में जीवन नैया,
हिचकोले ये खाए ये,
हाथ पकड ले साँवरिया ये,
मन मेरा घबराये रे।bd।
मुझको मेरे खाटू वाले,
एक सहारा तेरा है,
तुझसे ही हर शाम है मेरी,
तुझसे मेरा सवेरा है,
तुझसे उम्मीदें ‘कुंदन’,
तुझसे उम्मीदें ‘फकीरा’,
बैठा श्याम लगाए रे,
Bhajan Diary Lyrics,
हाथ पकड ले साँवरिया ये,
मन मेरा घबराये रे।bd।
हाथ पकड़ ले सांवरिया ये,
मन मेरा घबराये रे,
काले काले बादल गम के,
काले काले बादल गम के,
आके मुझे डराए रे,
हाथ पकड ले साँवरिया ये,
मन मेरा घबराये रे।bd।
Singer – Pratosh Sharma Fakira