बांके बिहारी सुध लो हमारी,
मैं शरण तिहारी प्रभु,
मैं तिहारी प्रभु,
बिहारी सुध लीजो,
बिहारी सुध लीजो,
बिहारी सुध लीजो,
बिहारी सुध लीजो।।
मैं हूँ दुखिया दीन बिहारी,
शरण पड़ी हूँ आन तिहारी,
दीन पे दया की दृष्टि डालो,
प्रभु एक बार निहारो,
एक बार निहारो प्रभु,
बिहारी दया करो जी,
बिहारी दया करो जी,
बिहारी दया करो जी,
बिहारी दया करो जी।।
जीवन नैया भवर पड़ी है,
आजाओ मेरे प्राणन प्यारे,
एक सहारा तेरा बिहारी मुझे,
एक सहारा तेरा हाँ सहारा तेरा,
बिहारी सुध लीजो,
बिहारी सुध लीजो
बिहारी सुध लीजो,
बिहारी सुध लीजो।।
दासी तेरी बाट निहारे,
जनम जनम से तुझको पुकारे,
अपने चरण में मुझको,
बसा ले मेरे प्यारे
अपने चरण में,
अपने चरण में मुझको बसा ले,
बिहारी दया करो जी,
बिहारी दया करो जी
बिहारी दया करो जी,
बिहारी दया करो जी।।
बांके बिहारी सुध लो हमारी,
मैं शरण तिहारी प्रभु,
मैं तिहारी प्रभु,
बिहारी सुध लीजो,
बिहारी सुध लीजो,
बिहारी सुध लीजो,
बिहारी सुध लीजो।।
Singer – Devi Neha Saraswat