जो भी फरमाओगे,
मुझे बतलाओगे,
वही करूंगा मैं तो श्याम,
प्रभु सेवक हूं आपका,
जो भी फरमाओगें,
मुझे बतलाओगे,
वही करूंगा मैं तो श्याम।bd।
तर्ज – हम तुम चोरी से।
तू है मेरा मालिक,
और मैं हूं सेवक तेरा,
इसलिए तो तुम पर,
प्रभु बनता है हक मेरा,
टूटेगा कभी नहीं कभी नहीं,
ये रिश्ता प्रेम का,
जो भी फरमाओगें,
मुझे बतलाओगे,
वही करूंगा मैं तो श्याम।bd।
जग जाहिर है मालिक,
यह तेरा मेरा रिश्ता,
तेरी सेवा में ही,
आनंद मुझे है मिलता,
भूखा हूं मैं हे प्रभु हे प्रभु,
तेरे दीदार का,
जो भी फरमाओगें,
मुझे बतलाओगे,
वही करूंगा मैं तो श्याम।bd।
तूने मुझे पिलाया,
जो मस्ती का ये प्याला,
बनवारी मेरा जीवन,
खुशियों से है भर डाला,
तेरी ही है कृपा है कृपा,
तेरा ही आसरा,
जो भी फरमाओगें,
मुझे बतलाओगे,
वही करूंगा मैं तो श्याम।bd।
जो भी फरमाओगे,
मुझे बतलाओगे,
वही करूंगा मैं तो श्याम,
प्रभु सेवक हूं आपका,
जो भी फरमाओगें,
मुझे बतलाओगे,
वही करूंगा मैं तो श्याम।bd।
Singer – Keshav & Saurabh Madhukar