वृन्दावन में दीवाने,
लाखों ऐसे आते है,
मिलना तो है मोहन से,
मिलना तो है मोहन से,
राधे राधे गाते है,
वृंदावन में दीवाने।bd।
प्रीत जाने कैसी है,
श्याम के दीवानों की,
याद उन्हें रखते है,
याद उन्हें रखते है,
खुद को भूल जाते है,
वृंदावन में दीवाने।bd।
परवाह नहीं है इनको,
खुद की भूख प्यास की कभी,
पर भोग माखन का,
पर भोग माखन का,
श्याम को लगाते है,
वृंदावन में दीवाने।bd।
प्रेम हो तो ऐसा हो,
जैसा हमें मोहन से,
छोड़ चरणों को कभी,
छोड़ चरणों को कभी,
नहीं जाना चाहते है,
वृंदावन में दीवाने।bd।
वृन्दावन में दीवाने,
लाखों ऐसे आते है,
मिलना तो है मोहन से,
मिलना तो है मोहन से,
राधे राधे गाते है,
वृंदावन में दीवाने।bd।
Singer – Hemant Brijwasi