तेरे चेहरे में वो जादू है,
बिन डोर खींचा आता हूँ,
जाना होता है और कहीं,
तेरी ओर चला आता हूँ,
तेरे चेहरें में वो जादु है,
बिन डोर खींचा आता हूँ।।
जब से तुझको देखा है,
देख कर खुदा को माना है,
मानकर दिल ये कहता है,
मेरी खुशियों का तू ही खजाना,
दे दे प्यार की मंजूरी,
कर दे कमी मेरी पूरी,
तुझसे थोड़ी भी दूरी,
मुझको करती है दीवाना,
चल पड़ते है तेरी और कदम,
मैं रोक नहीं पाता हूँ,
तेरे चेहरें में वो जादु है,
बिन डोर खींचा आता हूँ।bd।
तेरी हिरणी जैसी आँखें,
आँखों में हैं लाखों बातें,
मन में जीने की प्यास जगाएं,
तू जो एक नज़र डाले,
मन में पीने प्यास बढ़ाएं,
पाना तुझको मुश्किल ही सही,
पाने को मचल उठता हूँ,
तेरे चेहरें में वो जादु है,
बिन डोर खींचा आता हूँ।bd।
तेरे चेहरे में वो जादू है,
बिन डोर खींचा आता हूँ,
जाना होता है और कहीं,
तेरी ओर चला आता हूँ,
तेरे चेहरें में वो जादु है,
बिन डोर खींचा आता हूँ।।
Singer – Sadhvi Purnima Ji
Upload By – Rohit Thakur
9821242296