फिर से एक बार हार आया हूँ,
सांवरे तेरे द्वार आया हूं,
लेके आंसू की धार आया हूं,
सांवरे तेरे द्वार आया हूं।bd।
तर्ज – तेरे चरणों से लिपट जाते है।
मैं कहूं ना कहूं जान ले तू प्रभु,
मैं परेशान सा तू ही मेरा सुकून,
तेरी ही आस पर मैं तो सारी फिकर,
छोड़ आया हूं,
सांवरे तेरे द्वार आया हूं।bd।
आ गया मैं प्रभु अब तेरे रूबरू,
अब हवाले तेरे यह मेरी आबरू,
वो पुराना सही बन सुदामा सा ही,
यार आया हूं,
सांवरे तेरे द्वार आया हूं।bd।
‘सोनू’ प्रेमी प्रभु है पुराना तेरा,
तेरे दर के सिवा ना ठिकाना मेरा,
बस यही सोचकर हार जाने का डर,
मार आया हूं,
सांवरे तेरे द्वार आया हूं।bd।
फिर से एक बार हार आया हूँ,
सांवरे तेरे द्वार आया हूं,
लेके आंसू की धार आया हूं,
सांवरे तेरे द्वार आया हूं।bd।
Singer – Rajni Ji Rajasthani