तेरा जब से किया,
दीदार सांवरे,
मुझे लगता है फीका,
संसार सावरे,
तेरा जबसे किया,
दीदार सांवरे।bd।
सर पे मुकुट कानों में कुंडल,
माथे लागा टीका,
आंखों में काजर है कारी,
चंदा लागे फीका,
बड़ी प्यारी लगे है,
मुस्कान सांवरे,
तेरा जबसे किया,
दीदार सांवरे।bd।
रंग बिरंगी माला ऊपर,
इत्तर खूब लगाते,
देख देख कर प्यारी सूरत,
वारी वारी जाते,
महकता है तेरा,
दरबार सांवरे,
तेरा जबसे किया,
दीदार सांवरे।bd।
मोर छड़ी हाथों में लेकर,
तुम दरबार लगाते,
गोपाल हरदम चवर डुलाए,
बैठे माल लुटाते,
सदा बन के रहूं मैं,
सेवादार सांवरे,
तेरा जबसे किया,
दीदार सांवरे।bd।
तेरा जब से किया,
दीदार सांवरे,
मुझे लगता है फीका,
संसार सावरे,
तेरा जबसे किया,
दीदार सांवरे।bd।
Singer – Akansha Mittal