तेरे लंबे लंबे हाथ,
कभी नजर ना आये।
दोहा – तेरे दरबार की अजब,
कारीगरी देखी,
तुझे देते नहीं देखा,
पर झोली सबकी भरी देखी।
तेरे लंबे लंबे हाथ,
कभी नजर ना आये,
आज तलक देते नहीं देखा,
आज तलक देते नहीं देखा,
पर झोली भर जाये,
तेरे लँबे लँबे हाथ,
कभी नजर ना आये।bd।
कौन यहां पर देने वाला,
कौन यहां पर लेने वाला,
सबका मालिक खाटू वाला,
सबका मालिक खाटू वाला,
इस दुनिया को चलाए,
तेरे लँबे लँबे हाथ,
कभी नजर ना आये।bd।
सबको देखे सबको संभाले,
शरणागत को कभी ना टाले,
एक नजर से देखे सबको,
एक नजर से देखे सबको,
सबकी लाज बचाए,
तेरे लँबे लँबे हाथ,
कभी नजर ना आये।bd।
हारे का सहारा श्याम हमारा,
हारे हुए को देता सहारा,
अपने हाथों से खुद बाबा,
अपने हाथों से खुद बाबा,
जीवन सबका सजाए,
तेरे लँबे लँबे हाथ,
कभी नजर ना आये।bd।
कर्मो का फल मिलेगा सबको,
तुम याद करो बस श्याम प्रभु को,
‘बनवारी’ जो भजन करेगा,
‘बनवारी’ जो भजन करेगा,
उसको पार लगाए,
तेरे लँबे लँबे हाथ,
कभी नजर ना आये।bd।
तेरे लँबे लँबे हाथ,
कभी नजर ना आये,
आज तलक देते नहीं देखा,
आज तलक देते नहीं देखा,
पर झोली भर जाये,
तेरे लँबे लँबे हाथ,
कभी नजर ना आये।bd।
Singer – Aditya Goyal