राम नाम जो गाएगा,
बैठा मौज उड़ाएगा,
इस नाम की यह पहचान है,
बनता हर बिगड़ा काम है,
राम नाम जो गायेगा,
बैठा मौज उड़ाएगा।bd।
तर्ज – धीरे धीरे बोल कोई।
हनुमान ने राम नाम गाया,
सात समंदर पार वो कर पाया,
सीता माँ की खोज खबर लाया,
राम नाम से लंका जला आया,
भजते है राम जपते है राम,
भजते है राम जपते है राम,
इस नाम की यह पहचान है,
बनता हर बिगड़ा काम है,
राम नाम जो गायेगा,
बैठा मौज उड़ाएगा।bd।
माँ शबरी ने राम के गुण गाए,
नंगे पैरों राम दौड़े आए,
माँ कहकर हृदय से लगाए,
गुरुदेव के वचन सिद्ध पाए,
भजते है राम जपते है राम,
भजते है राम जपते है राम,
इस नाम की यह पहचान है,
बनता हर बिगड़ा काम है,
राम नाम जो गायेगा,
बैठा मौज उड़ाएगा।bd।
जिसने भी श्री राम नाम गाया,
राम प्रभु को साथ में है पाया,
‘दीपक’ जब भी दर तेरे आया,
बिन बोले सब कुछ तुमसे पाया,
भजते है राम जपते है राम,
भजते है राम जपते है राम,
इस नाम की यह पहचान है,
बनता हर बिगड़ा काम है,
राम नाम जो गायेगा,
बैठा मौज उड़ाएगा।bd।
राम नाम जो गाएगा,
बैठा मौज उड़ाएगा,
इस नाम की यह पहचान है,
बनता हर बिगड़ा काम है,
राम नाम जो गायेगा,
बैठा मौज उड़ाएगा।bd।
Singer – Deepak Kaushik