अनमोल समय तेरा,
ना व्यर्थ गवा देना,
ये मिले तुझे ना फिर,
ये मिले तुझे ना फिर,
चाहे उम्र बिता देना,
अनमोंल समय तेरा,
ना व्यर्थ गवा देना।bd।
तेरे आज के कामों को,
कल पे ना छोड़ना तू,
कल नाम काल का है,
हरदम ये सोचना तू,
स्वांसों का अमोलक धन,
स्वांसों का अमोलक धन,
यूं ही ना लुटा देना,
अनमोंल समय तेरा,
ना व्यर्थ गवा देना।bd।
कर भजन राम का तू,
जीवन में रस भर ले,
तू राम से मिलने का,
कोई तो जतन कर ले,
हीरे से जीवन को,
हीरे से जीवन को,
यूं ही ना मिटा देना,
अनमोंल समय तेरा,
ना व्यर्थ गवा देना।bd।
अच्छे कर्मों का ही,
फल जीवन है तेरा,
तेरे रोम रोम में है,
हरि नाम का बसेरा,
‘राही’ हृदय में तू,
‘राही’ हृदय में तू,
ये ध्यान लगा लेना,
अनमोंल समय तेरा,
ना व्यर्थ गवा देना।bd।
अनमोल समय तेरा,
ना व्यर्थ गवा देना,
ये मिले तुझे ना फिर,
ये मिले तुझे ना फिर,
चाहे उम्र बिता देना,
अनमोंल समय तेरा,
ना व्यर्थ गवा देना।bd।
Singer – Upasana Mehta