अब लेना देना क्या जहान से,
दिल लगा खाटू वाले श्याम से,
श्याम का रंग चढ़ गया,
कसम से,
श्याम का रंग चढ गया,
नैना जो मिले है सरकार से,
ऐसा मुस्कुराया श्याम प्यार से,
मुझको दीवाना कर गया,
कसम से,
श्याम का रंग चढ गया।bd।
कितनी सुंदर तेरी अदाएं,
सबको ही भाए सबको लुभाए,
दिल को चुराने का हुनर तुझको आये,
बंसी बजा के तू पंछी फसाये,
कायदे अलग ही है प्यार के,
जीत मिलती है दिल हार के,
जो भी डूबा वो ही तर गया,
कसम से,
श्याम का रंग चढ गया।bd।
जाने कैसी प्रेम डगर है,
दिल बैरागी मन बेसबर है,
सब कहते है खाटू जिसको,
गोलू कहे उसे प्रेम नगर है,
जनम जनम इस रास्ते,
भटका मैं बाबा तेरे वास्ते,
अब जाके तू मिल गया,
कसम से,
श्याम का रंग चढ गया।bd।
अब लेना देना क्या जहान से,
दिल लगा खाटू वाले श्याम से,
श्याम का रंग चढ़ गया,
कसम से,
श्याम का रंग चढ गया,
नैना जो मिले है सरकार से,
ऐसा मुस्कुराया श्याम प्यार से,
मुझको दीवाना कर गया,
कसम से,
श्याम का रंग चढ गया।bd।
Singer – Pramod Tripathi