पल पल रोया बाबा,
मैं आया तेरे धाम,
मुझको गले लगा लो,
अब हार गया हूँ श्याम,
पल पल रोया बाबा,
मैं आया तेरे धाम,
मुझको गले लगा लो,
अब हार गया हूं श्याम।bd।
दामन पे मेरे बाबा,
दाग लग रहे है,
सोचता हूं मेरे श्याम,
कैसे सह रहे है,
बुरे है शायद मेरे,
परीक्षा के ये दिन,
मुझ पे हसे जमाना,
रोया मैं प्रतिदिन,
पल पल रोया बाबा,
मैं आया तेरे धाम,
मुझको गले लगा लो,
अब हार गया हूं श्याम।bd।
दिल को भरोसा अपने,
मैं दे रहा हूं,
आए ये एक दिन श्याम,
सबसे कह रहा हूँ,
जितने दाग लगे है,
उनको भी हटाएंगे,
जितना रुलाते हो तुम,
उतना हसाएंगे,
पल पल रोया बाबा,
मैं आया तेरे धाम,
मुझको गले लगा लो,
अब हार गया हूं श्याम।bd।
लाज बची है जो भी,
तुम्हें सौंपता हूँ,
भीगी हुई आंसुओं से,
आंखें पोंछता हूँ,
संभालो अब से बाबा,
मेरी ये जीवन डोर,
रखलो श्याम शरण में,
कहीं मन ना लागे और,
पल पल रोया बाबा,
मैं आया तेरे धाम,
मुझको गले लगा लो,
अब हार गया हूं श्याम।bd।
आंसुओं से मैंने श्याम,
ये अर्जी लिखी है,
‘हिमांशु’ की केवल आस,
तुम पर टिकी है,
लीले चढ़कर आओ,
मेरी लाज रखो मेरे श्याम,
मेरे सिर पर हाथ फिराओ,
कुछ बात करो घनश्याम,
पल पल रोया बाबा,
मैं आया तेरे धाम,
मुझको गले लगा लो,
अब हार गया हूं श्याम।bd।
पल पल रोया बाबा,
मैं आया तेरे धाम,
मुझको गले लगा लो,
अब हार गया हूँ श्याम,
पल पल रोया बाबा,
मैं आया तेरे धाम,
मुझको गले लगा लो,
अब हार गया हूं श्याम।bd।
Singer & Lyrics – Himanshu Bansal