ये भोले बाबा मेरे है,
मेरे है भंडारी,
ये शंकर मेरे है मेरे है,
मेरे है त्रिपुरारी,
ये भोलेबाबा मेरे हैं,
मेरे है भंडारी।bd।
रिमझिम बूंदे सावन की बरसे,
भोले से मिलने को मनवा तरसे,
भोले से मिलने को मनवा तरसे,
भजन ऐसा गाउंगी गाउंगी,
देखे दुनिया सारी,
ये भोलेबाबा मेरे हैं,
मेरे है भंडारी।bd।
शिव शंकर की मैं हूँ दीवानी,
सारी दुनिया से मैं बेगानी,
सारी दुनिया से मैं बेगानी,
मूरत शिव शंकर की शंकर की,
लागे प्यारी प्यारी,
ये भोलेबाबा मेरे हैं,
मेरे है भंडारी।bd।
शिव भोले का ध्यान लगा के,
बम बम की जयकार बुला के,
बम बम की जयकार बुला के,
मैं मस्ती मनाऊंगी मनाऊंगी,
सारे जग से न्यारी,
ये भोलेबाबा मेरे हैं,
मेरे है भंडारी।bd।
पड़ गए है सावन के झूले,
झूल रहे है शंकर भोले,
झूल रहे है शंकर भोले,
मैं झूला झुलाऊंगी झुलाऊंगी,
झूलेंगे भंडारी,
ये भोलेबाबा मेरे हैं,
मेरे है भंडारी।bd।
ये भोले बाबा मेरे है,
मेरे है भंडारी,
ये शंकर मेरे है मेरे है,
मेरे है त्रिपुरारी,
ये भोलेबाबा मेरे हैं,
मेरे है भंडारी।bd।
Singer – Upasana Mehta