तेरी भक्ति में मैं रम जावां,
दादा हर पल गुण तेरे गाँवा,
हमें ना भुलाना दादा,
हमें ना भुलाना,
दूर नहीं करना मुझसे,
दूर नहीं जाना,
अपने भक्तों का दादा,
साथ निभाना,
हमे ना भुलाना दादा,
हमे ना भुलाना।।
तर्ज – तेरे प्यार में मैं मर जावाँ।
अपना तो नसीबा,
क्या खूब मिला है,
नाकोड़ा के जैसा,
दरबार मिला है,
तेरी पूजा तेरी भक्ति,
मेरी ज़िंदगानी,
अपना बनालो दादा,
तेरी मेहरबानी,
तेरी भक्ति में मैं रम जावां,
दादा हर पल गुण तेरे गाँवा,
हमे ना भुलाना दादा,
हमे ना भुलाना,
दूर नहीं करना मुझसे,
दूर नहीं जाना।।
हर चौदस पूनम,
नाकोड़ा आउ,
तेरे चरणों में,
दादा शिश झकाऊ,
तेरी ही कृपा से दादा,
नाम ये मिला है,
तेरा गुणगान गाये,
तेरा ये दीवाना,
तेरी भक्ति में मैं रम जावां,
दादा हर पल गुण तेरे गाँवा,
हमे ना भुलाना दादा,
हमे ना भुलाना,
दूर नहीं करना मुझसे,
दूर नहीं जाना।।
बन जाऊ मै चाकर,
दादा तेरे शरण का,
दुख मिट जाये सारा,
मेरे जीवन का,
‘कुशल कुसुम’ की दादा,
दुनिया सजाई,
हर पल तु साथ रहना,
हमें ना बिसराना,
तेरी भक्ति में मैं रम जावां,
दादा हर पल गुण तेरे गाँवा,
हमे ना भुलाना दादा,
हमे ना भुलाना,
दूर नहीं करना मुझसे,
दूर नहीं जाना।।
तेरी भक्ति में मैं रम जावां,
दादा हर पल गुण तेरे गाँवा,
हमें ना भुलाना दादा,
हमें ना भुलाना,
दूर नहीं करना मुझसे,
दूर नहीं जाना,
अपने भक्तों का दादा,
साथ निभाना,
हमे ना भुलाना दादा,
हमे ना भुलाना।।
गायक – दीपक जी राव।
9660305741