सारी समस्या का हल है,
एक लोटा जल,
तू भजले प्यारे श्री,
तू भजले प्यारे श्री,
शिवाय नमस्तुभयम।।
धीरे धीरे होले होले,
जल तू अर्पण करते जा,
श्री शिवाय नमस्तुभयम,
मन में प्यारे जपते जा,
तेरी चिंता करेंगे भोले,
तेरी चिंता करेंगे भोले,
हाँ बाबा हर पल,
सारी समस्या का हल हैं,
एक लोटा जल।।
समी पत्र का मोल बड़ा,
शिव पुराण ये कहता है,
मेरे भोले बाबा को,
बड़ा प्यारा ये लगता है,
एक बार चढ़ा कर देखो,
एक बार चढ़ा कर देखो,
तेरे दिन जायेंगे बदल,
सारी समस्या का हल हैं,
एक लोटा जल।।
कितनो की झोली भरी,
भोले के दरबार से,
कितनो ने जीवन पाया,
इस भोले सरकार से,
तू सुख में इनको भजले,
दुख के दिन जाए टल,
सारी समस्या का हल हैं,
एक लोटा जल।।
‘पिंटू’ को भी राह दिखादे,
भोला इस संसार में,
कबसे बाबा भटक रहे है,
इस झूठे संसार में,
हमें लेलो अपने शरण में,
हमें लेलो अपने शरण में,
जीवन हो जाए सफल,
सारी समस्या का हल हैं,
एक लोटा जल।।
सारी समस्या का हल है,
एक लोटा जल,
तू भजले प्यारे श्री,
तू भजले प्यारे श्री,
शिवाय नमस्तुभयम।।
Singer / Lyrics – Pintu Bhagat
7276601989