भोलेनाथ ने पकड़ा हाथ,
नहीं तो मैं बह जाता,
बह जाता मैं बह जाता,
बीच भवर में रह जाता,
भोले नाथ ने पकडा हाथ,
नहीं तो मैं बह जाता।bd।
शिव की माया शिव ही जाने,
मैं तो सोऊं खुटी ताने,
महादेव ने रख ली लाज,
नहीं तो मैं बह जाता,
भोले नाथ ने पकडा हाथ,
नहीं तो मैं बह जाता।bd।
शिव के रहते डरना क्या है,
शिव जाने कब करना क्या है,
मुझे मिला प्रभु का साथ,
नहीं तो मैं बह जाता,
भोले नाथ ने पकडा हाथ,
नहीं तो मैं बह जाता।bd।
‘उर्मिल’ नींद में मैं सोया था,
भव सागर में भटक गया था,
मैं बन गया शिव का दास,
नहीं तो मैं बह जाता,
भोले नाथ ने पकडा हाथ,
नहीं तो मैं बह जाता।bd।
भोलेनाथ ने पकड़ा हाथ,
नहीं तो मैं बह जाता,
बह जाता मैं बह जाता,
बीच भवर में रह जाता,
भोले नाथ ने पकडा हाथ,
नहीं तो मैं बह जाता।bd।
Singer – Saurabh & Keshav Madhukar
Lyricist – Pradeep Urmil Ji