तोरी सूरत प्यारी,
भोले भंडारी,
नाम तिहारो,
उज्जैन के राजा महाराजा,
मैं तो जाऊ बलिहारी,
भोले बाबा पे,
मैं तो जाऊ बलिहारी,
भोले बाबा पे।।
चन्द्र बदन मुख सुन्दर नैना,
माथे तिलक महाकाल,
सब देवो में महादेव तुम्ही हो,
तुम्हरे सर पे ताज,
ताज ताज रे,
मैं तो जाऊ बलिहारी,
भोले बाबा पे,
मैं तो जाऊ बलिहारी,
भोले बाबा पे।।
हाथ जोड़ के पैया पड़त हूँ,
सुनलो हमारी बात,
अपना बना के राखियो बाबा,
छोड न देना हाथ,
ओ भोले बाबा,
छोड़ न देना हाथ,
हाथ हाथ रे,
मैं तो जाऊ बलिहारी,
भोले बाबा पे,
मैं तो जाऊ बलिहारी,
भोले बाबा पे।।
किरपा करो महाकाल सभी पे,
बिगड़ी बना दो बात,
तुम ही हो उज्जैन के राजा,
सर पे रख दो हाथ,
ओ भोले बाबा,
सर पे रख दो हाथ,
हाथ हाथ रे,
मैं तो जाऊ बलिहारी,
भोले बाबा पे,
मैं तो जाऊ बलिहारी,
भोले बाबा पे।।
‘अविनाश’ तेरे दर का भिखारी,
पूरी कर दो आस,
‘अंकुर सुनील’ भी चरणों मे आये,
दे दो दर्शन आज,
ओ भोले बाबा,
दे दो दर्शन आज,
मैं तो जाऊ बलिहारी,
भोले बाबा पे,
मैं तो जाऊ बलिहारी,
भोले बाबा पे।।
तोरी सूरत प्यारी,
भोले भंडारी,
नाम तिहारो,
उज्जैन के राजा महाराजा,
मैं तो जाऊ बलिहारी,
भोले बाबा पे,
मैं तो जाऊ बलिहारी,
भोले बाबा पे।।
गायक – अविनाश झनकार।
9424706847
अपलोड – सुनील रैकवार।
Contact – 7974452929