जय श्री राम !
भजन डायरी वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत है। भजन डायरी पर निरन्तर 8 वर्षों से हम इस अद्भुत भजन संकलन को आपको निशुल्क उपलब्ध करा रहे है। मुझे विश्वास है की भजन डायरी वेबसाइट और इसकी मोबाइल एप्लीकेशन, हम और आप जैसे छोटे या बड़े भक्ति संगीत प्रेमी लिए सहायक सिद्ध हुई है। यदि हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए भजनों और उनके लिरिक्स से आपको आध्यात्मिक शांति और आनंद की प्राप्ति हुई है, तो हम आपसे निवेदन करते है कि आप हमारी सेवाओं को निरंतर बनाए रखने और उन्हें और अधिक समृद्ध बनाने के लिए उदारता पूर्वक दान दें।
आपका दान कैसे मदद करता है?
इस वेबसाइट के कुछ मासिक खर्च जैसे सर्वर व होस्टिंग, रखरखाव व निरन्तर सुधार, डोमेन नेम इत्यादि के शुल्क।
भजन डायरी की मोबाइल एप्लीकेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप्प स्टोर का प्रतिवर्ष शुल्क।
इन एप्लीकेशन को भी निरंतर उपडेट करना होता है, जिसके लिए विभिन्न मोबाइल एप्प डेवलपर की जरुरत पड़ती है।
दान के विकल्प
यदि आप भारत से है तो आप इनमें से किसी भी (PhonePe, Google Pay, Paytm, BHIM, Other Bankig App) के माध्यम से दिए गए QR Code या UPI ID पर अपनी स्वेच्छा से कोई भी धनराशि सहयोग कर सकते है। निश्चिंत रहे ये सभी माध्यम पूर्णतः सुरक्षित है।
QR Code :
UPI ID : shekharmourya@icici
और यदि आप विदेश से हमें सहायता करना चाहते है तो Paypal के माध्यम से कर सकते है।
Paypal Email : bhajandiary@gmail.com या
संपर्क करें
यदि आपको दान के बारे में किसी भी प्रकार की सहायता या उपयोग सम्बन्धी जानकारी की आवश्यकता हो, तो कृपया हमसे संपर्क करें:
ईमेल : bhajandiary@gmail.com
धन्यवाद
आपके द्वारा किए गए दान से हम इस वेबसाइट और एप्प को और बेहतर बना सकते हैं और अधिक लोगों तक भक्ति की इस धारा को पहुँचा सकते है। आपकी उदारता और आस्था हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है। आपके समर्थन के लिए हम सदैव आभारी रहेंगे।
भजन डायरी से आपका मित्र,
शेखर मौर्य।